mera pyara ghar essay
Answers

मेरा प्यारा घर :
एक बार चिड़ियों की एक सभा हुई जिसमें बगुले तोते मैंने कौवे और गौरैये थे I बीच में दो मेढक और दो चूहे आये वे भी शामिल हो गए I
सबका राजा बगुला को बनाया गया I कौवे ने कहा राजा जी आप तालाब के किनारे रहना छोड़ दो I आपको राज भवन में रहना चाहिए आप स्वयं मछलियाँ पकड़ के खाते हैं हमें अच्छा नहीं लगता I गौरैया चहक के बोली मैं आपके भवन में रह जाउंगी और मछलियाँ मैं ला दूंगी सभा की सारी चिड़िया हंसने लगीं I अब तय हुआ राजगद्दी पर बगुला बैठेगा मेढक और चूहे चरणों के पास होगे Iगौरैया वंदना करेंगी तोते चंवर डोलायेंगे और राम का नाम लेंगे I लेकिन ....दो ही दिन में कौवा भाग कर दाल पर चला गया ,मैना फुर्र्र से उड़कर चली गयी ,गौरैये दाना चुगने लगे ,मेढक और चूहे मेढक पानी में चला गया ,चूहा अमरुद कुतरने लगा I तोते ने कहा मेढक भाई तुम्हारे शरीर में कितना कीचड ,मेढक ने कहा" तुम भी भागो पेड़ पर सबसे अच्छा अपना घर "I