Mere Adarsh apj abdul Kalam
In hindi
Answers
_____________________
Maybe it helps you
_________________
ए.पी.जे अब्दुल कलाम वास्तव में देश के सभी युवाओं के लिये एक सच्चे दिग्गज थे। अपने पूरे जीवन, पेशे, कार्य और लेखन के माध्यम से नयी पीढ़ी को उन्होंने हमेशा प्रेरणा दी है। वो आज भी हमारे दिलों में मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के रुप में मौजूद हैं। वो एक महान वैज्ञानिक थे और वैमानिकी इंजीनियर थे जो बहुत निकटता से भारत के मिसाइल कार्यक्रमों से जुड़े हुए थे। उन्होंने बाद में देश के 11वें राष्ट्रपति के रुप में 2002 से 2007 तक देश को अपनी बहुमूल्य सेवा प्रदान की। ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का पूरा नाम अवुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम था।
कलाम का जन्म तमिलनाडु के रामेश्वरम् में 15 अक्टूबर 1931 को हुआ था और इनका निधन 27 जुलाई 2015 में मेघालय के शिलांग में हुआ। मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉज़ी से ग्रेजुएशन करने के बाद वो रक्षा अनुसांधन एवं विकास संगठन से जुड़े। अब्दुल कलाम ने एक महान अंतरिक्ष वैज्ञानिक विक्रम अंबालाल साराभाई (भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रमों के पिता) के सानिध्य में कार्य किया। बाद में 1969 में कलाम भारत के पहले स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपास्त्र, एसएलवी-तृतीय के प्रोजेक्ट निदेशक बने।
मेरे आदर्श एपीजे अब्दुल कलाम
Explanation:
सभी महान हस्तियों के बीच, मैं एपीजे अब्दुल कलाम को पसंद करता हूं, जो मेरे आदर्श हैं। एक गरीब परिवार में जन्मे, उन्होंने संघर्ष किया और अपनी स्कूली शिक्षा और कॉलेज को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की।
उन्होंने चेन्नई में एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग का अध्ययन किया और भारत के पहले उपग्रह प्रक्षेपण वाहन, एसएलवी- III के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अग्नि, पृथ्वी, आकाश, त्रिशूल और नाग जैसी मिसाइलों को लॉन्च करने में मदद की और इसलिए उन्हें "भारत के मिसाइल मैन" के रूप में जाना जाता है।
उनका उद्देश्य 2020 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदल देना है। वह 2002 से 2007 तक भारत के 11 वें राष्ट्रपति थे। उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण, और देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार - भारत रत्न प्राप्त हुआ। एक वैज्ञानिक होने के अलावा, वह एक प्रसिद्ध कवि, लेखक और लेखक भी हैं। उनकी कविता माई मदर और किताबें जैसे कि इग्नेटेड माइंड बच्चों के लिए एक प्रेरणा हैं। वह बच्चों के बहुत शौकीन हैं और हमेशा वे हमें आपने सपनो को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह देते हैं।
ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
मेरी भारत की कल्पना
brainly.in/question/12141262
brainly.in/question/6416310