mere cal Raat Ka sapne per nibandh likhiye
Answers
कल रात जब मैं सो रहा था तो मैंने सपने में देखा कि मैं एक हरे भरे जंगल में हूं मैं घूमते-घूमते उस जंगल से होते हुए एक नदी के किनारे पर आ गया।वह पर मैं कुछ देर तक उस नदी के किनारे पर बैठा रहा वहां बहुत सारी मछलियां उछल कूद कर रही थी कुछ पक्षी भी वहां पर थे तो कुछ जानवर भी थे मुझे उन्हें देखते हुए बहुत ही अच्छा लग रहा था तभी मैंने देखा की नदी का एक झोंका तेजी से मेरी तरफ आया।
में वहां से तेजी से भाग गया और मैंने सोचा कि चलो अपने रास्ते पुनः वापस चलें मैं पीछे जाने लगा तभी मुझे पता भी नहीं चला मैं एक गुफा के पास जा पहुंचा। मैं उस गुफा के अंदर चला गया और उस गुफा से होते हुए फूलों के बगीचे में ही पहुंच गया वहां पर चारों तरफ फूल ही फूल रंग बिरंगे गुलाबी, नारंगी सभी तरह के फूल थे कुछ फूल नीचे बिखरे हुए थे मैं वहीं पर बैठा तो मुझे बहुत ही सुकून मिला।
में वह बगीचा देख रहा था मैं काफी देर तक बैठा रहा मुझे बहुत खुशी हुई तभी कुछ लोग मेरे पास आए और मुझसे कहने लगे कि आप आ गए हम आपका इंतजार कर रहे थे तव मुझे थोड़ा अजीब सा लगा मैंने उनसे पूछा कि आप कौन हो तब उन्होंने मुझसे कहा कि आप हमारे मेहमान हो वह मुझे अपने साथ अपने घर ले गए लेकिन मुझे इस बारे में कोई भी बात याद नहीं आ रही थी मैं कुछ दिनों तक उनके पास रहा तब मुझे उनके यहां मेहमानी करना बहुत अच्छा लग रहा था.
हम आशा करते हैं कि आपको इस उत्तर से मदद मिली होगी।