Mere Dadaji par anuched lekhan
Answers
Answered by
3
mere dadaji ka naam .... ha. mere dadaji mujshe bahut pyar karte ha. Mere dadaji mujhe bahut saari chocolate khilate ha.mein bhi apne dadaji see bahut pyar karta Hoon.
Answered by
7
दादा जी घर में सबसे बड़े है और आदर्श के पात्र हैं। घर में सब उन्हीं की सुनते है और उनसे सलाह लेते हैं। वह हर रोज सुबह सबसे जल्दी उठ जाते हैं और पार्क में टहलने जाते हैं। वहाँ से आने के बाद वह स्नान करते हैं और आरती करते हैं। उन्हें चाय पीते समय अखबार पढ़ने की आदत है। वह बहुत ही सज्जन व्यक्ति है और उनकी उम्र लगभग 60 वर्ष है। आस पड़ोस के लोग भी उनका बहुत सम्मान करते हैं। दादा जी पहले सरकारी स्कूल में अध्यापक थे। दादा जी से मिलने उनके शिष्य आज भी घर आते हैं। दादा जी हमसे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं।
Similar questions