Hindi, asked by arunykumar4407, 1 year ago

Mere desh ke naam khat in gujarati hindi enlish


AvantikaUpadhyay: can't understand

Answers

Answered by mchatterjee
5

My lovely country India I am very proud to call myself a citizen of India I feel very fire when I address myself as an Indian. Our country is growing very well and it is also moving towards development.

I am the debtor of our country's soil. Surrender of earth mother We all inspire very much. How many mothers have sacrificed for not knowing the freedom of this land of India? So I love my country from my land.

Read more on Brainly.In - https://brainly.In/question/4454294#readmore

Answered by MavisRee
0

मेरा प्यारा भारत देश,

                 शत शत नमन  

तुम कैसे हो ?क्या  अपनी व्यथा बता सकते हो ?या अपनी खुशियाँ साझा  कर सकते हो कहने की बात क्या है ,मैं जो अनुभव कर रहा हूँ  Iजो समझ रहा हूँ वही तुम्हे लिख रहा हूँ Iदुष्यंत और शकुंतला के पुत्र भरत के नाम पर ही तुम्हारा नाम भारत पड़ा Iकितने वर्ष  तुमने गुलामी की जंजीर को बर्दाश्त किया कितने सपूत मातृभूमि के लिए शहीद हुए I एक से एक विद्वान् और एक से एक होनहार  ,सभी लोग आजादी के लिए सबकुछ  छोड़ कर इसी में कूद पड़े Iदेश की मिटटी से बढ़कर कोई धरोहर नहीं है I ये धरती हमें क्या क्या नहीं देती है Iकहीं अंग्रेजों ने जब इधर उधर की तो भगत जैसे जोशीले लड़के  ने कौंसिल में बम फेका और कहा भी कि ये धमाका किसी को मारने के उद्देश्य से नहीं किया गया है  बल्कि उनलोगों के लिए है ,जो भारतीय होकर भी अंग्रेजों के साथ सांठ गाँठ कर रहे हैं I राजगुरु चंद्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह, सुखदेव तीन तो इसमें  हँसते हँसते फांसी पर चढ़  गए और आज़ाद गोली बारी में तब तक पेड़ के पीछे से तब तक गोलियां बरसाते रहे जब तक अपनी बलि नहीं चढ़ा दी I इसके अतिरिक्त  कितने लोग शहीद हुए जलियावालाबाग में जो नरसंहार हुआ वो सारे तुम्हीं तो थे, अर्थात भारतीय थे Iआज भी वहां की दीवारों में जो खून लगा है वो चीख चीख कर बताता है ऐसा क्यूँ हुआ !

नरम दल के नेता गांधी,नेहरु  और पटेल इत्यादि ने मिलकर बहुत कष्ट सहे और 1948 में तुम्हे आजादी दिलवाई Iसुभाष चन्द्र बोस जिन्होंने आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था  Iदिन रात एक करके वो आजादी लाने में लगे रहे लेकिन उनके रहते उनका सपना पूरा न हो पाया I  हे भारत ! आज की स्थति देखो जो आजादी इतनी मुश्किल से मिली थी वो घर के गद्दार ही उसके प्रति निष्ठां नहीं रख पा रहे हैं I  दिन-प्रतिदिन अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं I काश !कि एक बार शरीर धरकर तुम आते और सबों को कुछ नयी सीख दे जाते I

देश मेरा सबसे महान ,नाम है इसका हिन्दुस्तान I

दे देंगे इसके लिए प्राण हिन्दू हो या मुसलमान II



Similar questions