Mere Desh Ki Dharti par anuched
Answers
Answer:
मिट्टी एक बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधन है । मृदा शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के शब्द ‘सोलम’ (Solum) से हुई है, जिसका अर्थ है ‘फर्श’ । प्राकृतिक रूप से उपलब्ध मृदा पर कई कारकों का प्रभाव होता है, जैस- मूल पदार्थ, धरातलीय दशा, प्राकृतिक वनस्पति, जलवायु, समय आदि ।
वनस्पतियाँ मिट्टी में ह्यूमस (जैविक पदार्थ) की मात्रा को निर्धारित करती हैं । मृदा निर्माण की प्रक्रिया को मृदाजनन (Pedo Genesis) कहते हैं ।
Explanation:
मेरे देश की धरती
Explanation:
भारत एक कृषि प्रधान देश है।हमारे देश की आबादी का बहुत बड़ा भाग कृषि पर निर्भर है।यह की अधिकतर भूमि उपजाऊ है।गंगा,यमुना,कृष्ण,कावेरी,ब्रह्मपुत्र,सतलुज जैसी नदिया इसे सींचती है।हमारे देश का किसान दिन रात परिश्रम करके धन धान्य उपजाता है। वे अपने कठोर परिश्रम से बंजर धरती को भी उपजाऊ बना देते है।आजकल आधुनिक मशीनों,उन्नत तकनीक,उन्नत बीज व खाद की सहायता से और अधिक अच्छी फसल होने लगी है। किस मिट्टी में किस प्रकार की फसल अच्छी होगी, इसकी जानकारी भी उन्हें डी जाती है। इन सबका यह लाभ हुआ है कि हमारे देश कृषि के छेत्र में आत्मनिर्भर बन गया है और अब कृषि उत्पादों का निर्यात भी करने लगा है। मेरे देश की धरती सच्चे मायानों में सोना उगले देती है।
thank you for reading