Hindi, asked by Varunsharma8969, 1 year ago

Mere Jeevan Ka Lakshya army officer banna hai 300 words

Answers

Answered by coolthakursaini36
358

Answer:

Explanation:

             मेरे जीवन का लक्ष्य भारती सेना अधिकारी बनाना है।

लक्ष्य के बिना जिंदगी अधूरी है यदि हमारे पास लक्ष्य ना हो तो हमारे रास्ते रुक जाते हैं। मैंने भी अपने जीवन का लक्ष्य सोच रखा है। मैं बड़ा होकर भारतीय सेना में अधिकारी बनना चाहता हूं।  

मैं जब भी भारतीय सेना को वर्दी में देखता हूं तो मेरे अंदर ना जाने एक अलग ही तरह का रोमांच उत्पन्न हो जाता है और मैं बस यही सोचता हूं कि मैं कब उस कड़ी का हिस्सा बनूँ। जिसके लिए मैंने अभी से ही मेहनत करनी शुरू कर दी है। मैं भारतीय सेना में सम्मिलित होकर अपने देश की सेवा करना चाहता हूं। भारतीय सेना का अनुशासन पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। भारतीय सेना किरण कौशल से मैं काफी प्रभावित हूं और मैं अपने जीवन में यह उम्मीद रखता हूं कि मैं भी भारतीय सेना में सम्मिलित होकर इस देश का नाम रोशन कर लूंगा।  

जिसके लिए मैं रोज नियमित रूप से व्यायाम करता हूं तथा नियमित पढ़ाई करता हूं ताकि शरीर के फिट होने के साथ-साथ दिमाग भी तंदुरुस्त रहे। मैं विद्यालय में एनसीसी का प्रशिक्षण भी ले रहा हूं। और मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं भारतीय सेना में अधिकारी जरूर बनूंगा तथा अपने देश की सेवा करूंगा।

Answered by aroranishant799
12

Answer:

मेरे जीवन का लक्ष्य भारतीय सेना का अधिकारी बनना है, पर एक अनुच्छेद इस प्रकार है:

Explanation:

भारतीय सेना में एक अद्भुत आकर्षण है, जो हम में से कई युवाओं को अपनी देशभक्ति दिखाने के लिए आकर्षित करता है। मैं कह सकता हूं कि यह हमारे सर्वोत्तम कार्य क्षेत्रों में से एक है और यह मेरा "ड्रीम जॉब" भी है। भारतीय सशस्त्र बल, जैसा कि हम जानते हैं, भारतीय सेना की सबसे बड़ी शाखाओं में से एक है। भारतीय सेना को तीन भागों में बांटा गया है। उनमें से एक हमारी सशस्त्र सेना और वायु सेना का हिस्सा है और भारतीय नौसेना हमारी भारतीय सेना के दो अन्य हिस्से हैं।

भारतीय सेना हमें किसी भी तरह के सांसारिक और आतंकवादी हमले से बचाती है। वह सुनिश्चित करता है कि भारत का प्रत्येक नागरिक सुरक्षित रहे। वे भारतीय सीमाओं पर सुरक्षा दीवार की तरह खड़े हैं। वे हमारे लिए चौबीसों घंटे काम करते हैं लेकिन उन्हें हमारी तरह छुट्टी नहीं मिलती। वह अपने परिवार से दूर रहकर पूरे देश को सुरक्षा प्रदान करता है। एक फौजी अफसर अपने देश की खातिर अपनी जान भी कुर्बान कर सकता है। वह हमेशा अनुशासित और हमेशा केंद्रित रहता है। इससे उन्हें अपने काम में अच्छा प्रदर्शन करने और किसी भी दुर्घटना के दौरान देश के लोगों को बचाने में मदद मिलती है।

मैं अपने जीवन में एक सेना अधिकारी बनना चाहता हूं और अपने देश की सेवा करना चाहता हूं। जिसके लिए मैं रोजाना नियमित व्यायाम करता हूं और नियमित पढ़ाई करता हूं ताकि शरीर फिट रहने के साथ-साथ दिमाग भी स्वस्थ रहे। मैं स्कूल में एनसीसी की ट्रेनिंग भी ले रहा हूं। और मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं निश्चित रूप से भारतीय सेना में एक अधिकारी बनूंगा और अपने देश की सेवा करूंगा।यह मेरे साथ-साथ परिवार के लिए भी बड़े गर्व और सम्मान की बात होगी।

#SPJ2

Similar questions