Hindi, asked by Ankityadav2567, 1 year ago

mere jeevan ka lakshya army officer essay in hindi

Answers

Answered by piyushng7447224
192
मनुष्य का महत्वाकांक्षी होना एक स्वाभाविक गुण है । प्रत्येक व्यक्ति जीवन में कुछ न कुछ विशेष प्राप्त करना चाहता है । कुछ बड़े होकर डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं तो कुछ व्यापार में अपना नाम कमाना चाहते हैं ।

इसी प्रकार कुछ समाज सेवा करना चाहते हैं तो कुछ भक्ति के मार्ग पर चलकर ईश्वर को पाने की चेष्टा करते है । सभी व्यक्तियों की इच्छाएँ अलग-अलग होती हैं परंतु इनमें से बहुत कम लोग ही अपनी इच्छा को साकार रूप में देख पाते हैं । थोड़े से भाग्यशाली अपनी इच्छा को मूर्त रूप दे पाते हैं । ऐसे व्यक्तियों में सामान्यता दृढ़ इच्छा-शक्ति होती है और वे एक निश्चित लक्ष्य की ओर सदैव अग्रसर रहते हैं ।

मनुष्य के जीवन में एक निश्चित लक्ष्य का होना अनिवार्य है । लक्ष्यविहीन मनुष्य क्रिकेट के खेल में उस गेंदबाज की तरह होता है जो गेंद तो फेंकता है परंतु सामने विकेट नहीं होते । इसी भाँति हम परिकल्पना कर सकते हैं कि फुटबाल के खेल में जहाँ खिलाड़ी खेल रहे हों और वहाँ से गोल पोस्ट हटा दिया जाए तो ऐसी स्थिति में खिलाड़ी किस स्थिति में होंगे इस बात का अनुमान स्वत: ही लगाया जा सकता है । अत: जीवन में एक निश्चित लक्ष्य एवं निश्चित दिशा का होना अति आवश्यक है ।

मेरे जीवन का लक्ष्य है कि मैं बड़ा होकर चिकित्सक बनूँ और अपने चिकित्सा ज्ञान से उन सभी लोगों को लाभान्वित करूँ जो धन के अभाव में उचित चिकित्सा प्राप्त नहीं कर पाते हैं । मैं इस बात को अच्छी तरह समझता हूँ कि एक अच्छा चिकित्सक बनना आसान नहीं है ।

अच्छे विद्‌यालय का चयन, उसमें प्रवेश पाना तथा पढ़ाई में होने वाला खर्च आदि अनेक रुकावटें हैं । परंतु मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इन बाधाओं को पार कर सकूँगा । इसके लिए मैंने बहुत कड़ी मेहनत का संकल्प लिया है । उचित मार्गदर्शन के लिए मैं अपने अध्यापक व अनुभवी छात्रों का सहयोग ले रहा हूँ ।

चिकित्सक बनने के बाद मैं भारत के उन गाँवों में जाना चाहता हूँ जहाँ पर अच्छे चिकित्सक का अभाव है अथवा जहाँ पर चिकित्सा केंद्र की व्यवस्था नहीं है । में उन सभी लोगों का इलाज नि:शुल्क करना चाहता हूँ जो धन के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पाते हैं । इसके अतिरिक्त मैं उनमें अच्छे स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता लाना चाहता हूँ ।

Answered by kilwantsingh
6

Answer:

कभी किसी व्यक्ति के जीवन के कुछ उद्देश्य और महत्वाकांक्षाएं होती हैं। कुछ को इन लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफलता मिलती है और कुछ असफल हो जाते हैं। हर कोई किसी न किसी उद्देश्य की सेवा करने के लिए बम है। हर एक को जीवन में अपनी महत्वाकांक्षा के बारे में पता होना चाहिए। मैं एक सैनिक बनने की इच्छा रखता हूं। मुझे लगता है कि मैं इस तरह से अपने प्यारे देश की सेवा कर सकता हूं। सेना का जीवन बहुत रोमांच, अनुशासन, क्रूरता और जोखिम से भरा है। ये सभी चीजें मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं। सिपाही जहां भी जाता है, उसे बहुत सम्मान के साथ प्राप्त किया जाता है।

सितारों और पदकों के साथ सेना की वर्दी में एक युवा मुझे सबसे अधिक आकर्षित करता है। एक सैनिक एक मिशन के साथ काम करता है। वह हमारे सम्मान, धन और कल्याण के रक्षक हैं। एक सैनिक कभी भी युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन अगर उसे मजबूर किया जाए तो वह कभी पीछे मुड़कर नहीं देखता।

एक को हमेशा बहुत सतर्क, सक्रिय, अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ होना पड़ता है। एक सैनिक का आदर्श वाक्य है कि करो या मरो। अगर मुझे एक सिपाही बनने का मौका मिलता है, तो मैं हर वो करूंगा जो मैं अपने देश के लिए कर सकता हूं।

Explanation:

Mark please brainlist

Similar questions