Hindi, asked by Jaisgrewal1743, 1 year ago

Mere jeevan ka lakshya choreographer bnna hai . Ispar 300 words ka nibandh chahiye hai

Answers

Answered by sona561
0
hi


जीवन में लक्ष्य का होना बहुत जरूरी होता है बिना लक्ष्य के जीवन बिना नावक के नाव की तरह होती है जिसका कोई लक्ष्य नहीं होता पानी की एक लहर उसे कहीं भी धकेल कर ले जाती है। इसी तरह बिना लक्ष्य के मानव का जीवन भी दिशाहीन होकर इधर उधर भटकने लगता है।

हम सबको जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य जरूर बनाना चाहिए क्योंकि बिना लक्ष्य के जिन्दगी नष्ट हो जाती है। अपने लक्ष्य को मुख्य रखते हुए कोई डॉक्टर बनना चाहता है कोई पायलट बनना चाहता है कोई अध्यापक बनना चाहता है आदि।



आज कल देखा गया है के कुछ डॉक्टर पैसों के लिए यह धंधा चुनते हैं उनके जीवन का लक्ष्य ही पैसा कमाना होता है वह चंद पैसों के लिए मरीज की जिन्दगी के साथ खिलबाड़ करते हैं किन्तु कुछ डॉक्टर ऐसे भी हैं जिनकी जिन्दगी का लक्ष्य पैसा कमाना नहीं बल्कि मरीज की जिन्दगी बचाने से ज्यादा कुछ नहीं होता है मेरा भी ऐसा ही लक्ष्य है के में एक अच्छा और सफल डॉक्टर बनूं जिससे में ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकूं।

एक डॉक्टर बनने के लिए कठोर परिक्षम करना पड़ता है इसके लिए बहुत सारी कठोर परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ता है और अपनी सारी सुख सुविधाओं को त्यागना पड़ता है तभी जाकर एक डॉक्टर बनता है। एक डॉक्टर होने से पहले उसे एक अच्छा इन्सान होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि विनम्रता और सच्ची सहानभूति मरीज को दवाई से ज्यादा ठीक करती है।

ज्यादातर देखा जाता है के जब डॉक्टर किसी मरीज से प्रेमपूर्वक भावना से बात करता है तो मरीज का आधा दर्द तो डॉक्टर की बातों से दूर हो जाता है।

इसीलिए में एक सफल और अच्छा डॉक्टर बनना चाहता हूं जिससे में ज्यादास से ज्यादा गरीब और लाचार लोगों का इलाज कर उनकी मदद कर सकूं क्योंकि देश की सेवा से बड़ा और कोई काम नहीं होता है और में अपने लक्ष्य के प्रति गंभीरता से सोचता हूं और में इसके लिए सख्त मेहनत करने के लिए पूरा तैयार भी हूं।

Similar questions