mere Jeevan ka Lakshya engineer banna hai per nibandh 200 se 250 shabdon mein
Answers
Answer:
nothing is the answer.
Answer:
मैं इंजीनियर इसलिए नहीं बनना चाहता कि मुझे अच्छा पैसा कमाना है बल्कि इंजीनियर बनने का मेरा मकसद कुछ और है मैं इंजीनियर बनकर अपने देश की सेवा करना चाहता हूं,अपने देश के लिए कुछ करना चाहता हूं,अपने मां-बाप के लिए कुछ करना चाहता हूं इसलिए इंजीनियर बनना सिर्फ मेरा लक्ष्य नहीं है बल्कि यह मेरा जुनून है.
|समाज को सुदरण बनाने के लिए समाज मे ईमानदार लोगो का होना ज़रूरी है |देश के विकास के लिए नयी नयी परियोजनाए जैसे सड़के ,ब्रिज ,डैम आदि का सफलता पूर्वक निर्माण होना आवश्यक है |इन सभी बातों को ध्यान मे रखते हुए एवं शिक्षा मे टेक्नालजी के प्रति मेरी रुचि को देखते हुए इंजीनियर बनना ही मेरा लक्ष्य है |इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मैंने अच्छे आदर्शो को अपनाया |साथ-साथ शिक्षा मे भी कठिन परिश्रम कर रहा हूँ | जिस प्रकार गीता मे श्री कृष्ण ने कहा था की "कर्म कर और फल की चिंता मत कर "उसी तरह हम सभी को चाहिए की जीवन मे एक लक्ष्य बनाए और उसकी प्राप्ति क लिए परिश्रम करते रहे | मुझे विश्वास है की अपनी कठिन परिश्रम और सुव्यवस्थित प्रयत्नो से आने वाले समय मे जीवन मे एक सफल और ईमानदार इंजीनियर अवश्य बन जाऊंगा |