Mere Jeevan Ka lakshya essay in Hindi 100 words
Answers
Answer:
हर व्यक्ति का जीवन में कुछ न कुछ लक्ष्य होता है जिसे वह पाना चाहता है। मेरे जीवन का लक्ष्य डॉक्टर बनना है ताकि मैं लोगों का इलाज कर सकूँ और उनके प्राणों को बचा सकूँ। मैं डॉक्टर बनकर अपने गाँव में चिकित्सा की सभी तकनीकें लाना चाहता हूँ जिनसे अभी तक मेरा गाँव वंचित है। डॉक्टर बनकर मेरा उद्देश्य केवल पैसा कमाना नहीं है अपितु मैं लोगों की सहायता करना चाहता हूँ। मैं गरीबों और असहायों का मुफ्त इलाज करना चाहता हूँ। डॉक्टर ही भगवान के बाद ऐसे होते है जो व्यक्ति को जीवनदान दे सकते है। मैं भी डॉक्टर बनके लोगों की सहायता करके पुण्य कमाना चाहता हूँ।
मैं डॉक्टर बनकर अपने गाँव में अस्पताल खोलना चाहता हूँ जिसके लिए मैं कड़ी मेहनत भी कर रहा हूँ। मैं डॉक्टर बनकर अपने मरीजों से अच्छा व्यवहार करूँगा और उनका इलाज मुस्कुराते हुएँ करूँगा जिससे कि उनकी हिम्मत बढ़ती रहे और वह निराश न हो। मैं डॉक्टर बनकर लोगों में स्वच्छता और प्राथमिक चिकित्सा रखने के प्रति भी जागरूकता लाऊँगा।
मैं एक विवेकशील, संवेदनशील और कुशल डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहता हुँ और यही मेरे जीवन का लक्ष्य है।
Answer:
मेरे जीवन का लक्ष्य एक सच्चा और इमानदार नेता बनना है। मैं नेता बनकर देश से भ्रष्टाचार खत्म करूँगा और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करूँगा। मैं नेता बनकर देश के हित में कार्य करना चाहता हूँ और युवाओं के लिए रोजगार के नए नए साधन उपलब्ध कराना चाहता हूँ। नेता का कर्तव्य देश की जनता के हित में कार्य करना होता है और उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रयास करना होता है। मैं नेता बनकर सर्वप्रथम देश से कालेधन और रिश्वत को खत्म करूँगा और विदेशों से उच्च तकनीक को हमारे देश में लाऊँगा। मैं एक ईमानदार और देशभक्त नेता बनना चाहता हूँ।