Mere jeevan ka lakshya hai navy officer banna iss par nibandh
Answers
Answer:
मेरे जीवन का सपना है नेवी ऑफिसर बनना।
मेरे पिता भी नेवी ऑफिसर थे और जब वो छुट्टियों में नेवी की ड्रेस में घर आते थे तो मुझे बड़ा गर्व महसूस होता था, और मैं अपने दोस्तों को गर्व से बताता कि मेरे पिता नेवी में हैं। तभी मैंने अपने मन में ठान लिया था कि मैं भी नेवी ऑफिसर बनूंगा। मुझे समंदर के सीने को चीरना अच्छा लगता है, समंदर की गहराइयों को समझना और समंदर की सीमाओं को नापना अच्छा लगता है। इसके लिए मैंने बचपन से ही वैसे ही तैयारी करनी शुरू कर दी थी।
मेरे अंदर अपने देश के लिये कुछ करने का जज्बा है, अपने देश की सेवा करने का मेरा जीवन का लक्ष्य है। मैं आर्मी या एयरफोर्स में भी जा सकता था, लेकिन मुझे समंदर ज्यादा प्यारा लगता है। इसलिए मैंने भी ऑफिसर बनने का सपना बचपन से देख रखा था। मुझे बस अब एनडीए की परीक्षा को पास करना है, और उसकी मैं तैयारी कर रहा हूँ। परीक्षा पास करके मेरी ट्रेनिंग शुरु हो जायेगी और फिर एक दिन मेरा सपना पूरा होगा।