Hindi, asked by shubhangi17, 1 year ago

mere jeevan ka lakshya (IAS officer) essay in hindi

Answers

Answered by Aaravtiwari
28
Hey dear friend ,

Here is your best answer ___________________-------------------

=> मेरे जीवन का लक्ष्य IAS Officer बनना है । क्योंकि मैं बड़ी पोस्ट से देश के दुर्गम स्थानों में जाकर अपने देश की सेवा के करना हूँ।

ये केवल मेरा लक्ष्य हि नही मेरा सपना, मेरा जुनून , मेरी शान है।

और में इस लक्ष्य को प्राप्त करके रहूँगा।।


thanks By Aarav
Answered by bhatiamona
17

Answer:

हर मनुष्य  के  जीवन में कुछ न कुछ लक्ष्य होता है। कोई डाक्टर, तो कोई वकील, कोई टीचर तो कोई कुछ। परंतु मैं तो एक IAS अफ़सर बनना चाहता हूं। जो देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। मैं कठिन नहीं मानता किसी चीज़ को क्योंकि कठिन कुछ नहीं होता सब समझने का खेल है हमारी बुद्धि का। मेहनत करने से सब कुछ आसन लगता है |  

IAS बनना यानी अपने कंधे पर देश का भार लेना जो सब के  नसीब नहीं होता। वास्तव में IAS अफसर देश को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।  हालांकि इस पथ पर चलने में कठिनाई तो होगी परंतु यदि आप कुछ नीतियों को सही तरीके से अपनाते हैं तो जरूर पास कर जाएंगे।  

मुझे IAS अफसर  बनकर देश की नीतियों के निर्माण और उसके कार्यान्वयन की कमान पर काम करना है | मेहनत करके मैं अपने लक्ष्य को पूरा करूंगा |

Similar questions