Hindi, asked by jagdishsingh31, 9 months ago

Mere Jeevan Ka uddeshya Lekh in Hindi​

Answers

Answered by Anonymous
1

Explanation:

इंजीनीयर , साइंटिस्ट 

      मेरे जीवन का लक्ष्य है एक बड़ा इंजीनीयर और साइंटिस्ट बनना और बहुत धन कमाकर धनवान बनना और एक व्यापार कम्पेनी चलाना ।  इस लक्ष्य को पाने के लिये मैं बहुत कोशिश करूंगा  ।  मुझे  पढ़ाई बहुत अच्छा लगता है।  मैं  सब विषय पसंद करता हूँ और अच्छी तरह समझने के लिये मेहनत करता हूँ ।

     आगे जाकर मैं  एक विख्यात विश्‍वविद्यालय में पढूंगा ।  मुझे अपने देश की भलाई  लिये भी कुछ करने का सोचता हूँ।   मेरे दोस्त और मेरे माता और पिताजी भी मुझसे सहमत हैं ।  वे मुझे अपना हाथ भी देंगे मेरे जिंदगी में आगे बढ़ने के लिये ।

   अच्छे इंजनीयर बनने के लिए दिमाग तेज और स्वस्थ रखना पड़ता है। मैं कसरत (एक्सर्साइज), जोगिंग करता हूँ ।  आजकल तकनीकी ज्ञान की बहुत खासता  है। मैं नए नए तकनीकों को सीखने में व्यस्त रहता हूँ । अपने अपने दोस्तों और रिशतेदारों के साथ अच्छा व्यवहार करता हूँ और नाता रखता हूँ ।  मैं उच्च श्रेणी के  अच्छे किताबें पढ़ता हूँ और नए प्रौध्योगिकी (technology) को सीख कर अपना जीवन में विकास लाने की कोशिश करता हूँ।   

     मैं एक इंजीनीरींग  की संस्था की स्थापना  करूंगा।   मैं उसका  निर्देशक और  अध्यक्ष  बनूँगा ।  अच्छे और ईमानदार प्रबन्धक होने का उम्मीद और विसवास रखता हूँ। 

===========================

                                             डाक्टर 

             वैद्य चिकित्सा एक माननीय और पवित्र पेषा है। 

     मैं एक डाक्टर बनकर लोगों की बीमारियों की इलाज करूंगा। सबको तदुरूस्त कर दूंगा।  इस से सब खुश होंगे।  मैं अपने परिवार को भी तंदुरुस्त और खुश रख सकूंगा ।  बच्चों को एक ऊंचे श्रेणी और दर्जे में रहने का प्रबंध कर सकता हूँ।  मैं ईमान दारी से लोगों की सेवा करूंगा और बहुत पैसे भी कमाऊँगा ।  मैं एक अस्पताल बनाना चाहता हूँ। उसमें मैं अपने दोस्तोंके साथ मिल कर लोगों के रोगों की इलाज करूंगा ।

    आजकल संसार में बहुत चीजों में मिलावट हो रहा है। प्रदूषण , गंदगी फाइल रहा है। मैं अपने बच्चों को अच्छे संस्कार , आरोग्यसूत्र और आदतें सिखाऊँगा ।  और अपने देश में ही नहीं, विदेशों में भी काम करना चाहुंगा ।  अपने परिवार को दुनिया घुमाउंगा और उन्हें खुश रखूँगा।  कभी कभी स्वास्थ्य संबन्धित अभयानों में भाग लूँगा।  अगर हो सके तो मैं यूनाइटेड नेशन्स (यू. एन.) में काम करूंगा ।

   मैं एक  अस्पताल की स्थापना करना चाहता हूँ।   मैं अपने देश और  मुल्क की  भी सहायता करूंगा ।    इस से अपने देश की भी सेवा कर सकूंगा ।   मैं  एक मेडिकल <span class="_wysihtml5-temp-placeholder"></span>डिरेक्टर  यानि  निर्देशक  या  चैर्मन बनना चाहूँगा ।    

============================

                                          जीव वैज्ञानिक

     मैं एक बहुत बड़ा मशहूर जीव वैज्ञानिक बनाना चाहता हूँ ।  जैसे कि डॉ जगदीश चन्द्र बोस , चारलेस डार्विन  जिन्हों ने बहुत बड़ा काम किया और नाम कमाया । प्रकृतिक विज्ञान की एक शाखा है जीव विज्ञान।  लेकिन आजकल तो जीव विज्ञान बहुत आगे अद्भुत प्रगति पाया है ।  इस शास्त्र में कुछ खोज, विकास, अनुसंधान करना इतना आससन नहीं हैं ।  मैं बहुत कोशिश करूंगा।     मुझे बचपन से ही जीव विज्ञान में दिलचस्पी है ।

    मैं पेड़ , पौधे और जानवर और मनुष्यों के बारे में पढ़ूँगा।  खास करके मनुष्यों के बारे में । उनके भौतिक गुणों के बारे में, जीव राशियों के अभ्युदय (डेव्लपमेंट) के बारे में, अनु, परमाणु, कण, रसायनों के बारे में खूब पढ़ूँगा। जीव राशियों के पोषण के बारे में, पोषण में अनुसंधान करूंगा ।

      मुझे जीन (genes) और प्रोटीन (protein) के संबन्धित शास्त्रों में दिलचस्पी है। जीवोंके रोगों कों निरोध करने वाले नए नए रसायन, दवाएं , अच्छे पोशाककारी आहार, बनावूँगा ।   जनता के लिए अक्सर स्वास्थ्य अभियानों का प्रबंध करूंगा।  मेरे लक्ष्य लो पाने के लिए मैं हर दिन पढ़ता हूँ ।  मैं विज्ञान (परिशोधन) प्रयोग शाला में प्रयोग करना अच्छा लगता हैं।  मेरे अध्यापकों से बात करता हूँ ।  प्रोजेक्ट का काम भी करता हूँ ।

     आगे चलकर मैं एक काबिल वैज्ञानिक, या अधिकारीतंत्रिक प्रशासक (आई. ए. एस. या आई. एफ. एस.) बनकर और ऊंचे श्रेणी पर पहुंचूँगा । 

===========================

सनदी लेखाकार (चार्टर्ड अकाउंटेंट)  

    मेरे जीवन  का  लक्ष्य  है,   एक  बड़ा , मशहूर , नेक, माननीय  आदमी  बनना,   बहुत सारे पैसे कमाना।  अभी मेरे लक्ष्य हैं   खूब  पढ़ना,  अच्छा रांक  पाना और  पढ़ाई पूरा करना।  उस के बाद एक  अच्छे कमाऊ संस्था  की  स्थापना  करना होगा मेरा लक्ष्य ।   मुझे   मैं एक महालेखाकार बनाना चाहूँगा। मुझे लेखा संबंधित काम अच्छे लगते हैं।  मैं ईमानदारी से काम करना चाहता हूँ ।  मैं वित्त संबन्धित आयुक्त , निर्देशक , प्रशसक बनना चाहूँगा। 

  मेरे दोस्त और परिवार वाले भी मेरी अपने लक्ष्य पाने की कोशिश में मुझे अपना हाथ और साथ भी देंगे । वे मेरी सहायता करेंगे  मेरी  जिंदगी में मुझे आगे बढ़ने के लिये ।

  आज कल वित्त संबंधित और लेखे संबन्धित कामकाजों में कोम्प्यूटर , इंटरनेट और आधुनिक तकनीकी विज्ञान की बहुत जर्रोरत है।  मैं इन पर  खास ध्यान देता हूँ। और अपने आप को सब के आगे रखता हूँ । 

    और  मैं  आगे जाकर   मेरे अपने माता पिताओं का अच्छा  देखबाल करुंगा  ।   एक अच्छी सी  लड़की से शादी  करुंगा  और   अपने वंश को आगे बढ़ाऊंगा  ।   अपने बच्चों को अच्छे संस्कार सिखाऊंगा  और इस काबिल बनाऊंगा  कि वे बहुत बड़े, प्रसिद्ध आदमी बनें ।   उनको अच्छे शिस्क्षा दूंगा , संस्कार सिखाऊँगा, उनको रहने  के लिए एक अच्छा और सुरख्षित प्रबंध करूंगा। 

plz mark me the brainliest...

Similar questions