mere jieevan ki akansha par nibandh
Answers
मेरे जीवन की आकांक्षाओं पर निबंध निम्नलिखित है |
Explanation:
हर एक आदमी की अपनी आकांक्षा हर एक आदमी की अपनी अलग अलग सोच या फेर कई लोगो की एक जैसी इच्छा होती है हर एक बच्चे की अपनी आकांक्षा होती है हर एक आदमी का एक सपना होता है जिसे वह अपने जीवन में साकार करना चाहता है जब हम छोटे बच्चे थे तो हर एक चीज को देखकर उत्सुक हो जाते थे हम बचपन में किसी भी व्यक्ति को देखते थे तो उसके जैसा बनना पसंद करते थे हम डॉक्टर को देखते थे तो डॉक्टर बनने की आकांक्षा रखते थे और किसी पुलिस वाले को देखते थे तो पुलिस बनकर बनना पसंद करते थे इस तरीके से हर एक बच्चे को अपनी उत्सुकता के अनुसार कुछ ना कुछ बनने की इच्छा होती है और जैसे जैसे हम बड़े होते जाते हैं हम उसी की तरह से सोचने लग जाते हैं और उस सपने को साकार करने के लिए हम उस पर मेहनत करने लग जाते हैं |
हर लोगों को अपने जीवन को साकार करने के लिए अपने उस सपने को साकार करने के लिए जो वह अपने जीवन में बचपन में देखा करते थे कड़ी मेहनत और कड़ी तपस्या करनी पड़ती है क्योंकि कड़ी मेहनत और कड़ी तपस्या के द्वारा ही वह अपने सपनों को साकार कर सकते हैं जो आदमी जीवन में देखते हैं वरना उनका वह सपना सपना बनकर ही रह जाएगा |