mere jivan ka Lakshya engineer banna hai per nibandh 200 se 250 shabdon mein
Answers
Answer:
mere jivan ka lakshya suicide karna hai . suicide note kaise likh te hai batao.
Answer:
Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Engineer in Hindi
जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि यह वैसा ही हो जाता है जब हम किसी रेस में दौड़ते रहते हैं लेकिन उसमें अंत रेखा होती ही नहीं है जिससे हम जीवन भर तोड़ते ही चले जाते हैं लेकिन कोई लक्ष्य हासिल नहीं होता है.
उसी प्रकार जीवन में भी अगर हम कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं करते हैं तो पूरे जीवन भर हम बिना लक्ष्य के इधर उधर भटकते रहते है. इसीलिए लोग सफल नहीं हो पाते हैं और असफलता से निराश होकर कुछ गलत कदम उठा लेते है.

बिना लक्ष्य के लोग कुछ भी काम करते रहते हैं जैसे कि आपने अपने ही दोस्तों में देखा होगा कि अगर कोई काम आप लक्ष्य लेकर कर रहे हैं और आपका दोस्त आपको देख लेता है तो बिना कुछ सोचे समझे वही लक्ष्य वह तैर कर लेता है लेकिन थोड़ी सी कठिनाई आने पर है उसे छोड़ देता है फिर दूसरा कोई और काम अपना लेता है जिससे वह जिंदगी भर ऐसा ही करता रहता है और किसी भी काम में सफल नहीं हो पाता है.
मेरे जीवन का लक्ष्य है मैंने कक्षा दसवीं से ही निर्धारित कर लिया था कि मुझे बड़ा होकर एक अच्छा होनहार और ईमानदार इंजीनियर बनना है. ताकि मैं देश की सेवा कर सकूं और देश का विकास करने में सहायता कर सकूं. यह मेरे जीवन का अहम पर था जब मैंने अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित किया अगर मैं उस समय लक्ष्य निर्धारित नहीं करता तो शायद आज इंजीनियर बनने की तैयारी नहीं कर रहा होता.
यह भी पढ़ें – Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Teacher in Hindi – मेरे जीवन का लक्ष्य शिक्षक बनना
चूँकि मैंने कक्षा दसवीं निर्धारित कर लिया था कि मुझे इंजीनियर बनना है इसलिए आज मैं कॉलेज में सही विषय का चुनाव कर पाया और जी जान लगा कर उसकी तैयारी भी कर रहा हूं.
अब बात मैंने इंजीनियरिंग कि अपना लक्ष्य क्यों चुना ?
मैं बचपन से ही अपने आसपास इंजीनियर लोगों को ही देखता आया हूं और मेरे पिताजी भी एक इंजीनियर है जिसके कारण हमारे घर में लगभग रोज ही इंजीनियर लोग मेरे पिताजी से मिलने आया करते थे मैं उनकी बातों से बहुत प्रभावित होता था और फिर मैंने पिताजी से पूछा कि एक इंजीनियर क्या-क्या कार्य कर सकता है.
तब पिता जी ने बताया कि एक इंजीनियर का हमारे देश में बहुत महत्व होता है एक इंजीनियर के कारण ही देश का सही मायने में विकास होता है क्योंकि एक इंजीनियर की उन सभी जगहों पर जरूरत पड़ रही होती है जहां पर कितना किसी प्रकार का निर्माण हो रहा होता है.
चाहे फिर वो इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, सिविल, केमिकल, माइनिंग, बायोकेमिकल इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों में एक इंजीनियर की ही आवश्यकता होती है इसलिए यह देश के विकास के लिए एक अहम व्यक्ति होता है.
Explanation:
hope it helps you
please mark my answer as brainliest and follow me