Mere jivan ka uddeshy Hindi mein
Answers
Answer:
मेरे जीवन का उद्देश्य
मेरे जीवन का उद्देश्य इंजीनियर बनना है । किसी भी इंसान के पास जीने के लिए उद्देश्य होता है । उदय सिंह के बिना कोई भी इंसान जी नहीं सकता चाहे । वह किसी भी प्रकार का उद्देश्य हो । कोई भी इंसान अपने उद्देश्य के प्रति हमेशा सचेत रहते हैं । जिस प्रकार मैं अपने उद्देश्य के प्रति सचेत रहता हूं सक्रिय रहता हूं । मैं अपने उद्देश्य के लिए हमेशा परिश्रम करने को तत्पर रहता हूं । सभी को अपने उद्देश्य के लिए परिश्रम करना चाहिए । क्योंकि जो अपने सच्चे मेरे सच्चे ह्रदय और लगन ता के साथ परिश्रम करते हैं उन्हें उनका लक्ष्य जरूर प्राप्त होता है । इसीलिए मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती । अपने उद्देश्य का अब इसे ध्यान रखें और उससे कभी नहीं भटके । क्योंकि अगर आप एक बार अपने उद्देश्य से भटक गए । तो आपका बार वही लग जाएगा ।
#AnswerWithQuality
#BAL
हर इंसान का जीवन में कुछ न कुछ लक्ष्य होता है। कोई डाक्टर, तो कोई वकील, कोई टीचर तो कोई कुछ। परंतु मैं तो एक IAS अफ़सर बनना चाहता हूं। जो देश की सबसे कठिन परिक्षाओं में से एक है।
मैं कठिन नहीं मानता किसी चीज़ को क्योंकि कठिन कुछ नहीं होता सब समझने का खेल है हमारी बुद्धि का। IAS बनना यानि अपने कंधे पर देश का भार लेना जो सबको नसीब नहीं होता। वास्तव में आईएएस अफसर देश को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।हांलाकि इस पथ पर चलने में कठिनाई तो होगी परंतु यदि आप कुछ नीतियों को सही तरीके से अपनाते हैं तो जरुर पास कर जाऐंगे।
जैसे- इकोलॉजी, एंवायरमेंट, आर्ट और कल्चर पर करना होगा ध्यान
कई किताबों को पढ़ने से अच्छा है एक ऐसी क्व़ॉलिटी की किताब पढ़ें जिससे आपके बेसिक कॉंन्सेप्ट क्लियर हो जाएं।टॉपिक्स की पढ़ाई के लिए जरूरी है कि आप उससे जुड़े नोट्स बनाएं।मॉक टेस्ट से तैयारी कर आप अपनी स्पीड तो बढ़ा ही सकते हैं बल्कि इसकी मदद से सवालों को जल्दी हल करने की समझ भी बढ़ती है।
नियमित रूप से पढ़ें अखबार।एनसीईआरटी की किताबों को जरूर पढ़ें।अगर आप किसी विषय को रट रहे हैं तो आप कुछ समय बाद भूल जाएंगे इसलिए।घटनाओं के विश्लेषण करने की आदत डालें। इससे आप उसे हमेशा याद रखेंगें. इसके लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं।
बस रखें लक्ष्य ऐसा नीति बनाएं ऐसा हर नागरिक IAS बनेगा आपके जैसा..Thank's..M8..(mate)..............