Hindi, asked by zubairahmed78, 9 months ago

mere Priya bapu ji hamesha Amar Rahe​

Answers

Answered by bhatiamona
23

Answer:

महात्मा गांधी  का जन्म 2 अक्टूबर, 1869 को पोरबंदर हुआ था |

मोहनदास करमचंद गांधी,  जिन्हें महात्मा गांधी के नाम से जाना जाता है| देश के पिता माह और बापू के नाम भी जाना जाता है |  एक भारतीय राजनीतिक नेता थे जिन्होंने अपने देश को ब्रिटिश साम्राज्य से स्वतंत्रता के लिए प्रेरित किया।

एक वकील के रूप में अपना करियर शुरू किया और दक्षिण अफ्रीका में नस्लीय उत्पीड़न से लड़ते हुए प्रमुखता की ओर बढ़े।

गांधीजी कहते थे   हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए | शान्तिः से मुश्किलों का सामना करना चाहिए | लड़ाई करके कुछ नहीं मिलता | सत्य के रास्ते पर चलने से हम सब कुछ जीत सकते है | हमें अपने आस-पास सफाई रखनी चाहिए | सत्य पर  हमेशा अटल रहना चाहिए | सत्य और अहिंसा और के रास्ते पर चलना चाहिए | बापू हमेशा अमर है और रहेंगे उनकी बातें उनकी सिख हमेशा उन्हें अमर रखेगी |

बापू जी  के जीवन से हमें यही सीख मिलती है कि यदि हमें बार-बार असफलता का सामना करना पड़े तब भी आशा नहीं छोड़नी चाहिए। हो सकता है कि इस असफलता के बाद ही सफलता मिले।

Answered by Deepasingh01
1

Answer:

Explanation

मेरे प्रिय बापू

आपका चरित्र अत्यंत सरल और साधारण है आप एक शांतिप्रिय वह सत्य और प्रेम में आस्था रखने वाले व्यक्ति हैं

मैं अक्सर आपको जीवित पाती हूं जब मेरी मां मुझे आप ही कहानियां सुनाती है मैं हमेशा ही मेरी मां द्वारा सुनाई गई कहानियों में खो जाती हूं और अपने आपको आपके बचपन की घटनाओं का एक हिस्सा मानती हूं

मैं आप से प्रेरणा लेती हूं और आगे चलकर ऐसे महान कार्य करना चाहती हूं और अपने देश के लिए बहुत कुछ करना चाहती हूं जिससे कि हमारे देश और तरक्की करें।

Similar questions