Mere Priya Khel par 80 to 100 words anuchchhed
Answers
Answer:
मेरा सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट है। यह घर के बाहर मैदान में खेले जाने वाला खेल है। यह दो टीमो के बीच खेला जाता है। प्रत्येक टीम में 11 खिलाडी होते है। क्रिकेट के बहुत से प्रकार है जैसे- टेस्ट मैच, वन डे मैच और 20-20। टेस्ट मैच सबसे लम्बे समय तक खेले जाने वाला प्रकार का क्रिकेट है। क्रिकेट का टेस्ट मैच राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों टीमो के बीच खेला जाता है। इस खेल में हार जीत का फैसला, टीम द्वारा बनाये गए रन के आधार पर होता है।
जो टीम ज्यादा रन बनाएगी वह टीम जीत जाएगी। जैसा की हम जानते है ये दो टीमो के बिच खेला जाता है, पहली टीम बैटिंग करती है तो दूसरी टीम फील्डिंग करती है। जो टीम फील्डिंग करती है उसी टीम के लोग बोवलिंग भी करते है। और दूसरी तरफ बैट्समैन उस बौल पे रन बनाते है। इस खेल में एक एम्पायर होता है जो खेल की निगरानी करता है और खेल से सम्बंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेता है। एम्पायर के निर्णय को दोनों टीमो को मानना पड़ता है।
इस खेल में ओवर होते है प्रत्येक ओवर में 6 बौल होते है। मैच कितने ओवर का होगा यह मैच के प्रकार के ऊपर निर्भर करता है, टेस्ट मैच के ओवर कभी कभी अलग भी हो सकते है पर 20-20 में हमेशा 20 ओवर होता है इसी लिए इसका नाम 20-20 मैच रखा गया है।
HOPE IT HELPS!!!
PLEASE MARK MY ANSWER AS BRAINLIEST...
LOVE,
EJ