mere sapne ka bharat essay in 100 words
Answers
Answered by
3
in Hindi
भारत ' यह नाम आते ही मेरा हृदय प्रसन्नता व आदर से झुक जाता है। इसके सम्मुख कोई देश मेरे हृदय को छू भी नहीं पाया है। भारत की भूमि मेरे लिए पूजा के योग्य है। इसका सौन्दर्य अद्भुत है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक यह प्रकृति के जादू का प्रतीक है। भारत के उत्तर में पर्वत राज्य हिमालय उसके मूकुट के समान सुशोभित हो रहा है। यह उत्तर दिशा से भारत की रक्षा भी करता है व सम्पूर्ण भारत में जीवनदायनी जल की भी पूर्ति करता है। पूर्व, पश्चिम और दक्षिण दिशा में विद्यमान सागर इसके पैरों पर लहराते हुए इसका जयघोष करते हैं। यह पूर्व, दक्षिण और पश्चिम से सजग प्रहरी की तरह इसकी रक्षा भी करते है।
भारत में विभिन्न संस्कृति जन्मी व उनका पालन-पोषण यहाँ हुआ हैं। जो आज यहाँ का मुख्य अंग बन गए है। इसे अपनी महक से महका रही है। किसी और देश में इतनी सभ्यता व संस्कृति देखने को नहीं मिलती जितनी यहाँ पर हैं। कितनी ही संस्कृतियों ने जन्म लिया व पतन का ग्रास बनी परन्तु हमारी संस्कृति आज भी जीवित होकर गौरव से खड़ी है।
आप देश के किसी भी कौने में चले जाएँ वहाँ कि भिन्नता भिन्नता न दिखकर एकता के सूत्र को बाँधे हुए है। यहाँ विभिन्न ऋतुओं का आगमन जनमानस के हृदय को आन्नदित कर देता है।
देश के हर कौने में आपको हर धर्म व जाति के लोग मिल जाएगें। उनके अपने अलग-अलग रीति-रिवाज तीज-त्यौहार हैं। परन्तु वे सब एक होकर अपने इस अलग होने के भाव को समाप्त कर एकता का सूत्र स्थापित करते है। यही भारत की विशिष्टता है जो इसे अन्य देशों से अलग करती है। यही इसकी सबसे बड़ी शक्ति है।
मेरा देश सपनों का देश है। भारत का हर नागरिक अपने प्यारे भारत के प्रति अगाध प्रेम व श्रद्धा रखता है। जो मुसीबत के समय यदा-कदा नजर आ जाती है। यह श्रद्धा व प्रेम उसे अपने भारत पर अपने प्राणों का बलिदान देने के लिए प्रेरित करती हैं। इसके अनेकों ऐसे उदाहरण भरे पड़े है जब प्रकृतिक आपदा आने पर भारत ने एकजुट होकर ऐसे संकटों का सामना किया है। बीते सालों में भारत के विकास ने मानो पंख लगा लिए हैं। विश्व के देशों में आज भारत अपनी पहचान बना चुका है। हमारे ज्ञान का बाहरी देशों में विशेष सम्मान किया जाता है। आज दूसरों देशों में जो वैज्ञानिक हैं वे भारतीय ही हैं। मेरा भारत देश किसी अन्य देश की तुलना में सर्वश्रेष्ट व महान देश हैं जहाँ ऐसे-ऐसे महात्माओं व वीरों ने जन्म लिया है जिनका लोहा सारा विश्व मानता है। महात्मा गाँधी के आदर्शों का सारा विश्व समर्थन कर रहा है। महात्मा बुद्ध के आदर्शों पर सारा एशिया नतमस्तक है। ऐसा सपनो का देश, मेरा भारत है।
in English
India "When this name comes, my heart bends with happiness and respect. No country has even touched my heart in front of it. The land of India is worthy of worship for me. Its beauty is amazing. From north to south and from east to west it is a symbol of nature's magic. In the north of India, the mountain state of Himalayas is being decorated like a mook. It also protects India from north direction and also fulfills life-long water in entire India. The ocean present in the east, west and south sides wail it waving on its feet. It also protects it like a guard, from the east, south and west.
Different cultures were born and brought up in India. Which has become the main organ of today. It is getting more from its fragrance. There is no such civilization and culture in any other country as it is here. How many cultures took birth and fall became a fall, but our culture is still alive and standing proudly.
If you go to any country of the country, there are variations that do not appear to differ from the sources of unity. The arrival of various seasons here enriches the heart of the masses.
You will find people of every religion and caste in every corner of the country. Their different customs are Teej-festivals. But all of them, together, end their sense of separation and establish the form of unity. This is the specialty of India which separates it from other countries. This is its biggest power.
My country is a country of dreams. Every citizen of India keeps incredible love and respect for his beloved India. Which can be seen occasionally in times of trouble. This reverence and love inspires him to sacrifice his life on his own India. Many such examples have been filled up when India has faced such crisis by being united on the arrival of a natural calamity. In the last few years, India's development has wings as it has been. Today, India has made its mark in the countries of the world. Our knowledge is specially honored in the foreign countries. Today, scientists in other countries are Indians. My India country is the best and the greatest country in comparison to any other country where such great sages and heroes have been born, whose iron is considered by the whole world. The world is supporting the ideals of Mahatma Gandhi. On the ideals of Mahatma Buddha, the whole Asia is worshiped. This country of dreams, my country is mine.
भारत ' यह नाम आते ही मेरा हृदय प्रसन्नता व आदर से झुक जाता है। इसके सम्मुख कोई देश मेरे हृदय को छू भी नहीं पाया है। भारत की भूमि मेरे लिए पूजा के योग्य है। इसका सौन्दर्य अद्भुत है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक यह प्रकृति के जादू का प्रतीक है। भारत के उत्तर में पर्वत राज्य हिमालय उसके मूकुट के समान सुशोभित हो रहा है। यह उत्तर दिशा से भारत की रक्षा भी करता है व सम्पूर्ण भारत में जीवनदायनी जल की भी पूर्ति करता है। पूर्व, पश्चिम और दक्षिण दिशा में विद्यमान सागर इसके पैरों पर लहराते हुए इसका जयघोष करते हैं। यह पूर्व, दक्षिण और पश्चिम से सजग प्रहरी की तरह इसकी रक्षा भी करते है।
भारत में विभिन्न संस्कृति जन्मी व उनका पालन-पोषण यहाँ हुआ हैं। जो आज यहाँ का मुख्य अंग बन गए है। इसे अपनी महक से महका रही है। किसी और देश में इतनी सभ्यता व संस्कृति देखने को नहीं मिलती जितनी यहाँ पर हैं। कितनी ही संस्कृतियों ने जन्म लिया व पतन का ग्रास बनी परन्तु हमारी संस्कृति आज भी जीवित होकर गौरव से खड़ी है।
आप देश के किसी भी कौने में चले जाएँ वहाँ कि भिन्नता भिन्नता न दिखकर एकता के सूत्र को बाँधे हुए है। यहाँ विभिन्न ऋतुओं का आगमन जनमानस के हृदय को आन्नदित कर देता है।
देश के हर कौने में आपको हर धर्म व जाति के लोग मिल जाएगें। उनके अपने अलग-अलग रीति-रिवाज तीज-त्यौहार हैं। परन्तु वे सब एक होकर अपने इस अलग होने के भाव को समाप्त कर एकता का सूत्र स्थापित करते है। यही भारत की विशिष्टता है जो इसे अन्य देशों से अलग करती है। यही इसकी सबसे बड़ी शक्ति है।
मेरा देश सपनों का देश है। भारत का हर नागरिक अपने प्यारे भारत के प्रति अगाध प्रेम व श्रद्धा रखता है। जो मुसीबत के समय यदा-कदा नजर आ जाती है। यह श्रद्धा व प्रेम उसे अपने भारत पर अपने प्राणों का बलिदान देने के लिए प्रेरित करती हैं। इसके अनेकों ऐसे उदाहरण भरे पड़े है जब प्रकृतिक आपदा आने पर भारत ने एकजुट होकर ऐसे संकटों का सामना किया है। बीते सालों में भारत के विकास ने मानो पंख लगा लिए हैं। विश्व के देशों में आज भारत अपनी पहचान बना चुका है। हमारे ज्ञान का बाहरी देशों में विशेष सम्मान किया जाता है। आज दूसरों देशों में जो वैज्ञानिक हैं वे भारतीय ही हैं। मेरा भारत देश किसी अन्य देश की तुलना में सर्वश्रेष्ट व महान देश हैं जहाँ ऐसे-ऐसे महात्माओं व वीरों ने जन्म लिया है जिनका लोहा सारा विश्व मानता है। महात्मा गाँधी के आदर्शों का सारा विश्व समर्थन कर रहा है। महात्मा बुद्ध के आदर्शों पर सारा एशिया नतमस्तक है। ऐसा सपनो का देश, मेरा भारत है।
in English
India "When this name comes, my heart bends with happiness and respect. No country has even touched my heart in front of it. The land of India is worthy of worship for me. Its beauty is amazing. From north to south and from east to west it is a symbol of nature's magic. In the north of India, the mountain state of Himalayas is being decorated like a mook. It also protects India from north direction and also fulfills life-long water in entire India. The ocean present in the east, west and south sides wail it waving on its feet. It also protects it like a guard, from the east, south and west.
Different cultures were born and brought up in India. Which has become the main organ of today. It is getting more from its fragrance. There is no such civilization and culture in any other country as it is here. How many cultures took birth and fall became a fall, but our culture is still alive and standing proudly.
If you go to any country of the country, there are variations that do not appear to differ from the sources of unity. The arrival of various seasons here enriches the heart of the masses.
You will find people of every religion and caste in every corner of the country. Their different customs are Teej-festivals. But all of them, together, end their sense of separation and establish the form of unity. This is the specialty of India which separates it from other countries. This is its biggest power.
My country is a country of dreams. Every citizen of India keeps incredible love and respect for his beloved India. Which can be seen occasionally in times of trouble. This reverence and love inspires him to sacrifice his life on his own India. Many such examples have been filled up when India has faced such crisis by being united on the arrival of a natural calamity. In the last few years, India's development has wings as it has been. Today, India has made its mark in the countries of the world. Our knowledge is specially honored in the foreign countries. Today, scientists in other countries are Indians. My India country is the best and the greatest country in comparison to any other country where such great sages and heroes have been born, whose iron is considered by the whole world. The world is supporting the ideals of Mahatma Gandhi. On the ideals of Mahatma Buddha, the whole Asia is worshiped. This country of dreams, my country is mine.
HimanshuChoudhary1:
hello
Answered by
2
मेरे सपनों का भारत
मेरे सपनों का भारत एक ऐसा भारत है जहाँ पर हर एक मनुष्य को गर्व हो की वो भारतीय है। जहाँ गरीबी का नामो निशान भी नहीं हो, हर तरफ हरयाली और खुशियाँ हों। शुद्ध पर्यावरण और सुंदर प्रकृति हो, सभी को रोज़गार मिले, ग्रामीण छेत्रों में साफ़ पानी, बिजली, स्कूल, और अस्पताल हों। मेरे सपनों के भारत में भ्रष्टाचार, अव्यवस्था और साम्प्रदायक दंगे कभी न हों, सड़कों पर गड्ढे न हों, बढ़ती आबादी की वजह से हर जगह भीड़ न हो, लोगों को अपने सपने पूरा करने के लिए विदेश न जाना पड़े, आतंकवाद की घटनाएं न हों आदि।
मैंने सपना देखा है की भारत में हर इंसान पढ़ा लिखा हो और ये तभी संभव है जब शिक्षा का सही तरह से प्रसार होगा। गाँव के लोगों में शिक्षा के प्रति उत्साह पैदा होगा तभी देश उन्नति की ओर कदम रखेगा। यह ध्यान रखना होगा की साम्प्रदायक दंगों पर रोक लगायी जाए। हिन्दू , मुस्लिम , सिख , इसाई , मिलजुल कर रहें और सभी में भाईचारे की भावना हो। जैसे-जैसे हम प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं प्रदूषण बढ़ता जा रहा है , सड़कों को चौड़ा करने के लिए जहाँ तहां पेड़ काटे जा रहे हैं, प्रकृति पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में गर्मी बढ़ती जा रही है और ठण्ड के मौसम में ठण्ड। बढ़ती जनसँख्या को और बेरोज़गारी को ख़तम करना बहुत जरुरी है।
मैंने अपने सपनों में इतना सुंदर भारत देखा तो है लेकिन इस सपने को पूरा होने के लिए अभी बहुत समय बाकि है, बल्कि ऐसा लगता है की ये सपना पूरा होगा भी या नहीं । जो कुछ भी मैंने देखा है कहीं सपना ही बन कर न रह जाये । आज जिस ओर देखो समस्याएं ही समस्याएं हैं जिसे देखो अपने स्वार्थ के बारे में ही सोचता है । नेता देश का सुधार करने की जगह धन कमाने में लगे हुए हैं , अगर भारत के नेता इमानदारी से काम करें और भ्रष्ट नेताओं से मुक्ति पा ली जाए तो काफी मुश्किलें आसान हो जाएगीं ।
जब सभी देशवासी देश को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत करेंगें तो वोह दिन दूर नहीं जब मेरा यह सपना सच हो जाएगा। और में गर्व से कह पाऊँगी की ये है मेरे सपनों का भारत।
मेरे सपनों का भारत एक ऐसा भारत है जहाँ पर हर एक मनुष्य को गर्व हो की वो भारतीय है। जहाँ गरीबी का नामो निशान भी नहीं हो, हर तरफ हरयाली और खुशियाँ हों। शुद्ध पर्यावरण और सुंदर प्रकृति हो, सभी को रोज़गार मिले, ग्रामीण छेत्रों में साफ़ पानी, बिजली, स्कूल, और अस्पताल हों। मेरे सपनों के भारत में भ्रष्टाचार, अव्यवस्था और साम्प्रदायक दंगे कभी न हों, सड़कों पर गड्ढे न हों, बढ़ती आबादी की वजह से हर जगह भीड़ न हो, लोगों को अपने सपने पूरा करने के लिए विदेश न जाना पड़े, आतंकवाद की घटनाएं न हों आदि।
मैंने सपना देखा है की भारत में हर इंसान पढ़ा लिखा हो और ये तभी संभव है जब शिक्षा का सही तरह से प्रसार होगा। गाँव के लोगों में शिक्षा के प्रति उत्साह पैदा होगा तभी देश उन्नति की ओर कदम रखेगा। यह ध्यान रखना होगा की साम्प्रदायक दंगों पर रोक लगायी जाए। हिन्दू , मुस्लिम , सिख , इसाई , मिलजुल कर रहें और सभी में भाईचारे की भावना हो। जैसे-जैसे हम प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं प्रदूषण बढ़ता जा रहा है , सड़कों को चौड़ा करने के लिए जहाँ तहां पेड़ काटे जा रहे हैं, प्रकृति पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में गर्मी बढ़ती जा रही है और ठण्ड के मौसम में ठण्ड। बढ़ती जनसँख्या को और बेरोज़गारी को ख़तम करना बहुत जरुरी है।
मैंने अपने सपनों में इतना सुंदर भारत देखा तो है लेकिन इस सपने को पूरा होने के लिए अभी बहुत समय बाकि है, बल्कि ऐसा लगता है की ये सपना पूरा होगा भी या नहीं । जो कुछ भी मैंने देखा है कहीं सपना ही बन कर न रह जाये । आज जिस ओर देखो समस्याएं ही समस्याएं हैं जिसे देखो अपने स्वार्थ के बारे में ही सोचता है । नेता देश का सुधार करने की जगह धन कमाने में लगे हुए हैं , अगर भारत के नेता इमानदारी से काम करें और भ्रष्ट नेताओं से मुक्ति पा ली जाए तो काफी मुश्किलें आसान हो जाएगीं ।
जब सभी देशवासी देश को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत करेंगें तो वोह दिन दूर नहीं जब मेरा यह सपना सच हो जाएगा। और में गर्व से कह पाऊँगी की ये है मेरे सपनों का भारत।
Similar questions