mere sapno ki pathshala<br />
Answers
मेरे सपनों की पाठशाला में विद्यार्थियों के तन और मन दोनों को विकसित होने का अवसर मिलेगा। उन्हें साथ में रहकर काम करने और अच्छे नायक बनने का भी प्रशिक्षण मिलेगा। उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व को उभरने का मौका मिलेगा और वे पूर्ण रूप से कुशल व्यक्ति बनेंगे।
मेरे सपनों की पाठशाला बहुत सुंदर और सुखद होगी। उस पाठशाला के लिए एक सुंदर भवन होगा। उसके सामने एक सुंदर बगीचा और पीछे विद्यार्थियों के खेलने के लिए एक बड़ा मैदान होगा। प्रत्येक कक्षा में विद्यार्थियों के लिए अलग अलग कुर्सी मेज़ होंगी। बड़ी बड़ी खिडकियों से कक्षा में अच्छी हवा और रोशनी आयेगी।
अध्यापक प्रेम से विद्यार्थियों को पढ़ायेंगे। वे सभी विद्यार्थियों पर समान ध्यान देंगे। ऊँच नीच का भेद नहीं होगा। विद्यार्थी आपस में मिलजुलकर पढेंगे और नियमों का पालन करेंगे। पाठशाला में पढ़ाई के अतिरिक्त खेल कूद पर भी जोर दिया जायेगा। जिससे विद्यार्थी चुस्त और खुश रहेंगे। साथ में गाना बजाना, सिलाई कढ़ाई, चित्रकारी आदि कलाओं को भी बढ़ावा दिया जायेगा।