Hindi, asked by kAkku8772, 8 months ago

Meri abilasha nibandh easy

Answers

Answered by suchismitasahoo205
1

Explanation:

हर मनुष्य की कोई न कोई अभिलाषा होती है। कोई डाक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर, कोई सैनिक बनना चाहता है तो कोई व्यापारी। मेरी अभिलाषा एक वायुयान चालक बनने की है। मैं वायुयान चालक (Pilot) बनकर देश-विदेश की सैर करना चाहता हूँ। बचपन से ही मुझे पक्षियों की तरह आकाश में उड़ने का शौक है। मैं पहले अपने देश के बड़े-बड़े नगरों को और यहाँ के लोगों को देखना और उनके खानपान आदि के बारे में जानना चाहता हूँ। विदेशी लोग कैसे रहते हैं और वे क्या खाते हैं – यह जानने की मेरी तीव्र इच्छा है। मैं विदेश जाकर दूसरे देशों की उन्नति के रहस्य जानना चाहूँगा। इससे मैं अपने देश को बहुत लाभ पहुँचा सकता हूँ। विज्ञान के क्षेत्र में मेरे देश ने दूसरे देशों की अपेक्षा कम उन्नति की है। मैं जर्मनी, जापान और फ्रांस जैसे प्रगतिशील देशों का दौरा करके अपने देश को उन्नति के शिखर पर ले जाना चाहता हूँ। मुझे आशा है कि भगवान मेरी इस इच्छा को अवश्य पूरा करेंगे।

hope this will help u.........plz follow me and mark me as brainliest

Answered by sharmamanasvi007
0

Answer:

संसार में शायद ही कोई ऐसा प्राणी हो जिस की कोई अभिलाषा न हो । कोई यश चाहता है, कोई धन । कोई नेता बनने की इच्छा रखता है तो कोई लेखक बनने की । कोई सिनेमा कलाकार बनना चाहता है । कोई डाक्टर, इंजीनियर, व्यापारी बनकर अपार धन और यश को अर्जित करना चाहता है । कोई सैनिक बनकर महान् योद्धा बनना चाहता है ।

मेरी अभिलाषा है कि मैं एक सफल अध्यापक बनूं । मुझे बचपन से ही पढ़ने का शौक है । मैं परीक्षा के दिनों में अपने छोटे भाई-बहिनों को पढ़ाता रहा हूँ और अपने साथियों की कठिनाईयां दूर करने में उनको सहयोग देता हूँ । अध्यापक बनने का मेरा संकल्प दृढ़ है । इस का मुख्य कारण यह है कि अध्यापक राष्ट्र निर्माण का उत्तरदायित्व लिए हुए है ।

अपने परिश्रम और लग्न से अध्यापक प्रतिवर्ष सैकड़ों बालकों का जीवन निर्माण करता है । उनके जीवन को जीने योग्य बनाता है । वस्तुत: यह पुण्य का कार्य है । अध्यापक के पास पर्याप्त समय होता है । ग्रीष्मावकाश, शरदावकाश और क्रिसमस के अवसर पर उसे पर्याप्त छुट्टियाँ मिलती हैं । इनमें वह समाज सेवा कर सकता है ।

अध्यापक बनने के लिए मुझे कठिन परिश्रम करना पड़ेगा । बी॰ एल॰ एम॰ ए॰ करने के साथ-साथ मुझे शिक्षणकला में भी उपाधि ग्रहण करनी होगी । इसके पश्चात् चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा । मैंने कठोर परिश्रम करने का संकल्प कर लिया है ।

Hope it helps you  !!

Pls mark me brainlist !!

Similar questions