Hindi, asked by arje3043, 1 year ago

Meri bhav badha haro me
Me kon sa alankar

Answers

Answered by premprakash431
57

श्लेष और रूपक दोनो हैं इसमें।

Answered by Anonymous
8
मेरी भाव बढ़ा हरो

इसमें रूपक तथा श्लेष दोनों ही अलंकार है ।

श्लेष का अर्थ है चिपकना । अथार्थ जहाँ कही भी किसी एक शब्द के कई अर्थ मौजूद हो वहाँ श्लेष अलंकार होता है ।

उदहारण - मंगन को देख पट देत बार बार ।

रूपक - जहाँ गुण और रूप में भेद होने के बावजूद अभेद प्रकट किया जाए वहाँ रूपक अलंकार होता है ।

जैसे - पायो जी मैंने राम रत्न धन पायो ।


अलंकार - जो धर्म काव्य की सौन्दर्यता बढाने के लिए कवि द्वारा प्रयुक्त किये जाते है उन्हें अलंकार कहते है ।

अलंकार दो प्रकार के होते है -

शब्दालंकार

अर्थालंकार
★ AhseFurieux ★

agan4455454: hi
Similar questions