Meri choti Behan essay in 7th std
Answers
Answered by
71
दुनिया का सबसे खूबसूरत दिन था वह जब एक दिन हम सब मां के डेलिवरी के लिए गए थे और डाक्टर ने मेरी गोद में एक नन्ही सी जान को देकर बोला बंधाई हो आप को बहन हुई है।
यह बात सुनकर मुझे इतनी खुशी हुई की मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।मैं एक बहन के लिए बहुत तड़पता था। बहुत प्रार्थाना किया मैंने और अंत में ईश्वर ने मेरी दुआ सुन ली।
आज से कुछ दिनों बाद रक्षा बंधन का त्योहार है। मेरी छोटी बहन मेरे लिए उस दिन उपवास रखती है। मेरे कलाई पर राखी बांधकर ही कुछ खाती है। मैं भी छोटी के लिए उपवास रखता हूं। राखी पहनकर ही उपवास तोड़ता हूं।
मेरी छोटी बहन जैसी दुनिया में और कोई नहीं छोटी सी उम्र में ही उसे दुनिया की बहुत समझ है। सचमुच गर्व है मुझे उसपर।
Similar questions