Hindi, asked by asrithamantri6934, 11 months ago

Meri dincharya essay in hindi

Answers

Answered by cutiepieeee9155
7

Answer:

hope it helps and if it does then don't forget to hit thanks button...!!

Attachments:
Answered by DiyaTsl
0

Answer:

                      " मेरी दिनचर्या "

मैं  आठवीं  कक्षा  का  छात्र  हूं , इसलिए  मेरा दैनिक जीवन  बड़े  नियमों  से  बंधा  है । मैंने  इसे  जीवन  में अपना  प्राथमिक मंत्र बना लिया है। अच्छे स्वास्थ्य, धन और बुद्धि जैसे गुणों को विकसित करने  के  लिए  एक स्वस्थ, व्यवस्थित दैनिक दिनचर्या महत्वपूर्ण है। इस सुबह के एपिसोड में , मैं सुबह पांच बजे उठने और स्नान करने के बाद अपनी सामान्य दिनचर्या का पालन करता हूं।  फिर  मैं  प्रात:काल  मंदिर  जाता  हूँ दिव्य  प्राणियों  के  दर्शन  के लिए । काम  से घर आने के बाद नाश्ता  करता हूं । मैं दो बिस्कुट  या  ब्रेड का  एक टुकड़ा और एक गिलास दूध खाता हूं । मैं  अपने  कमरे  में जाता हूं और सुबह नौ बजे तक पढ़ता हूं। मैं पिछले दिन दिए गए होमवर्क की समीक्षा करता  हूं  और  जिस  विषय  में  मैंने  पास किया है। और वह अगले दिन पढ़ाए जाने वाले  पाठ को एक बार पढ़ लेता था। मेरी कक्षा में स्कूल के कार्यक्रम के अनुसार पढ़ाई होती है , हमें बारी-बारी से  अलग-अलग विषयों के शिक्षक पढ़ाते हैं, और पहले तीन पदों में गणित, विज्ञान और अंग्रेजी का अध्ययन किया जाता है, मैं  कक्षा  में पूरी तरह से उपस्थित होने की कोशिश करता हूं। एकाग्रता। स्कूल  समय के अनुसार शाम4:30 बजे स्कूल खत्म होने के बाद मैं अपने दोस्तों के साथ उसी समय निकल जाता हूं।घर आने के बाद, मैंने अपने कपड़े, जूते और स्कूल बैंग्स पहन लिए। फिर मैं हाथ धोता हूँ और  खाने  की  मेज  पर  चला  जाता  हूँ । मैं  शाम 5:30 बजे  पास  के  खेल  के  मैदान में  खेलने  के  लिए  निकल  जाता  हूँ । हमने अपने साथियों के साथ खेल के मैदान में क्रिकेट खेला और अगले दो घंटे तक क्रिकेट का भरपूर आनंद लिया । जैसे ही शरीर  की  ऊर्जा  प्रतिक्रिया  करती है , थके  हुए  पैर  घर  चलने लगते हैं ।घर आकर ठंडे  पानी  से  स्नान  करने  से पूरे शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। लड़का नहाने के बाद अपने दादा के साथ पार्क में टहलने जाता है। घर  लौटने  के  बाद  मां ने खाना बनाया  है, परिवार के सभी सदस्य  एक  साथ  बैठकर  खाना  खाते  हैं |

#SPJ2

Similar questions