Meri jivan ki abhilasha in Hindi short essay
Answers
Answered by
222
हर मनुष्य की कोई न कोई अभिलाषा होती है। कोई डाक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर, कोई सैनिक बनना चाहता है तो कोई व्यापारी। मेरी अभिलाषा एक वायुयान चालक बनने की है। मैं वायुयान चालक (Pilot) बनकर देश-विदेश की सैर करना चाहता हूँ। बचपन से ही मुझे पक्षियों की तरह आकाश में उड़ने का शौक है। मैं पहले अपने देश के बड़े-बड़े नगरों को और यहाँ के लोगों को देखना और उनके खानपान आदि के बारे में जानना चाहता हूँ। विदेशी लोग कैसे रहते हैं और वे क्या खाते हैं – यह जानने की मेरी तीव्र इच्छा है। मैं विदेश जाकर दूसरे देशों की उन्नति के रहस्य जानना चाहूँगा। इससे मैं अपने देश को बहुत लाभ पहुँचा सकता हूँ। विज्ञान के क्षेत्र में मेरे देश ने दूसरे देशों की अपेक्षा कम उन्नति की है। मैं जर्मनी, जापान और फ्रांस जैसे प्रगतिशील देशों का दौरा करके अपने देश को उन्नति के शिखर पर ले जाना चाहता हूँ। मुझे आशा है कि भगवान मेरी इस इच्छा को अवश्य पूरा करेंगे।
Answered by
58
मेरे जीवन की अभिलाषा |
Explanation:
मेरे जीवन की अभिलाषा यह है कि मैं चित्रकार बनूँ | मुझे बचपन से ही चित्र बनाने का बहुत शौक हैl मैं जब मैं पहली कक्षा में थी तो मैंने एक सुंदर दृश्य बनाया था जो कि सभी को बहुत पसंद आया थाl उसके बाद से ही मैंने चित्रकारी करना शुरू कर दियाl उसके बाद मैंने कई और तरह की ऐसी चित्रकारी की जो कि लोगों को बेहद पसंद आने लगी और लोगों ने उसे खरीदना भी शुरू कर दिया l मैं कोशिश कर रही हूँ कि परिश्रम कर अपनी कला में निपुण हो जाऊँ और अपनी अभिलाषा पूरी करूँ।
ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें
समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें
brainly.in/question/9117738
Similar questions
Social Sciences,
7 months ago
Computer Science,
7 months ago
Math,
7 months ago
Math,
1 year ago
Math,
1 year ago
Math,
1 year ago