meri kalpana ka vidhyalay in hindi
निबंध 200 -250 words
Answers
मेरी भारत का विद्यालय
Explanation:
मेरी कल्पना में विद्यालय ऐसा होना चाहिए जहां सभी छात्र हंसते हुए विद्यालय आए। विद्यालय में सभी छात्रों के लिए एक ही प्रकार की यूनिफार्म होनी चाहिए। यदि किसी विद्यार्थी के पास यूनिफॉर्म खरीदने के पैसे नहीं है तो विद्यालय की तरफ से उसे यूनिफॉर्म दी जानी चाहिए। मेरी कल्पना के विद्यालय में सभी विद्यार्थियों को शिक्षा आसान तरीकों से दी जाएगी। शिक्षा को बच्चों तक पहुंचाने के लिए अध्यापकों को प्रेरित किया जाएगा कि वह नई-नई तकनीकों से बच्चों को खेल के जरिए पढ़ायें। मेरे कल्पना के विद्यालय में सभी विद्यार्थियों के साथ एक समान व्यवहार किया जाएगा। सभी विद्यार्थियों को एक समान नजरिए से देखते हुए उन्हें समान शिक्षा दी जाएगी।
मेरी कल्पना के विद्यालय में खेलकूद को भी बहुत महत्व दिया जाएगा। इस प्रकार यदि किसी बच्चे की रुचि खेलों में है तो उसे उसी में आगे बढ़ाया जाएगा। मेरी कल्पना के विद्यालय में किसी भी बच्चे को किसी भी प्रकार के शोषण का सामना नहीं करना पड़ेगा। मेरी कल्पना के विद्यालय में किसी भी विद्यार्थी को शिक्षक कभी नहीं मार सकेंगे। विद्यार्थियों को सबके साथ मेलजोल बढ़ाने के लिए कई प्रकार की गतिविधियां विद्यालय में आयोजित की जाएंगी। अपनों से बड़ों को सम्मान देने के लिए समय-समय पर ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिसमें बच्चों को प्रेरणा मिले कि हमारे बड़े सदस्य हमारे जीवन में कितना महत्व रखते हैं। मेरी कल्पना की विद्यालय में विद्यार्थियों को ज्ञान के साथ-साथ दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाली सभी चीजें समझाई जाएंगी
और अधिक जानें:
मेरी भारत की कल्पना
brainly.in/question/12141262