Hindi, asked by anoushka96, 1 year ago

Meri Manpasand Kitab ke bare mein anuched 60 to 70 word​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
15

Answer:

मेरी मनपसंद किताब 'हैरी पॉटर' है। यह किताब जादू के बारे में है। इस किताब में एक छोटे बच्चे को तेरह साल के उम्र में पता चलता है की वोह एक जादूगर है। इसके बाद वोह एक जादुई स्कूल जाता है। स्कूल में वोह दो और बच्चो के साथ बहुत अच्छे दोस्त बन जाता है। स्कूल में उसे पाटा चलता है की वोह एक बहुत मशहूर जादूगर है। बचपन में वोह एक ख़राब जादूगर के हमले से बच गया था। सोचा गया था की यह जादोगर इस हमले के बाद मर गया था, लेकिन इस किताब में वोह वापिस आ जाता है। वापिस आ के वोह हैरी को मारना चाहता है, लेकिन हैरी फ़िर से बच जाता है। यह किताब मुझे बहुत दिलचस्प लगता है क्योंकि इसमे बहुत सारे जादुई चीजे हैं।

#Hope it helps✌✌

Similar questions