Hindi, asked by jamviecastillo9757, 1 year ago

meri matrubhumi par nibandh for8th std

Answers

Answered by devilraj114
0

Answer:

राष्ट्र के प्रति दायित्व को समझें

-शिक्षा हमें इस योग्य बनाती है कि हम राष्ट्रहित एवं राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को समझ सकें और उनका निर्वाहन कर सकें। विद्यार्थी के रूप में भी हम साफ-सफाई, पौधारोपण, प्रौढ़ शिक्षा, ग्रामीण शिक्षा में अपना योगदान देकर देश सेवा कर सकते हैं।

-यश भारद्वाज, छात्र मिलेनियम पब्लिक स्कूल, बिजनौर।

पूरी निष्ठा से जिम्मेदारी को निभाएं

विद्यार्थी के रूप में हम पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी से अपने दायित्व यानी पढ़ाई का भरपूर प्रयास कर रहे हैं ताकि आगे चलकर किसी भी क्षेत्र में कार्य कर देश का नाम रोशन कर सकें। ऐसी प्रेरणा हमें विद्यालय के शिक्षकों व महापुरुष के जीवन से प्राप्त होती है।

-अरबाज खान, छात्र मिलेनियम पब्लिक स्कूल बिजनौर।

अपने देश पर अभिमान होना चाहिए

जिस को अपने देश से प्यार और अभिमान है, वह देश के प्रति अपने दायित्वों का पूरी तरह अनुपालन करता है और उसका महत्व जानता है। हमें ऐसी शिक्षा विद्यालय से मिलती है कि बाहर जाकर हम उसका पूरी निष्ठा से साथ पालन करते हैं।

Similar questions