Meri Pathshala ke bare mein 10 panktiyan likhiye
Answers
मैं द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल मुंगेर में पढ़ता हूं। मेरा विद्यालय मुंगेर के जाने-माने विद्यालयों में से एक है। मेरे विद्यालय में कक्षा Nursery से कक्षा 6 तक के विद्यार्थियों को शिक्षा देने की सुविधाएं उपलब्ध है। मेरा विद्यालय शोर-शराबा वाले जगहों से दूर काफी शांत माहौल में है। मैं इस विद्यालय में कक्षा नर्सरी से ही पढ़ता हूं। वर्तमान में मैं अपने विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र हुँ। मेरे विद्यालय में करीब 300 छात्र-छात्राएं है। मेरा विद्यालय मेरे घर से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसलिए मैं अपने स्कूल के बस से ही स्कूल जाता हूं। मेरा स्कूल दो मंजिला मकान है।
जिसमें 10 कमरे बनी हुई है। मेरे विद्यालय मे एक कार्यालय है तथा 5 शौचालय एवं चार चापाकल है। मेरा विद्यालय चारों ओर से घेरा हुआ है। जिसमें दो मुख्य द्वार है। मेरे स्कूल मे 10 शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं, एक प्रधानाचार्य एक सहायक प्रधानाचार्य, दो सुरक्षाकर्मी एवं एक Peon है। मेरे स्कूल के चारों ओर का वातावरण स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण है। हमारे स्कूल के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस दिया गया है। हमारे विद्यालय के सभी विद्यार्थी एक रंग के ड्रेस पहनते है। जो देखने में काफी अच्छा लगता है। मेरे स्कूल को लाल एवं हरा रंग से रंगा गया है। जो काफी सुंदर लगता है।
मेरे विद्यालय में काफी कड़ा अनुशासन व्यवस्था है। जिसका पालन हम सभी छात्र छात्राओं को करना पड़ता है। मेरे विद्यालय में 3 सफाईकर्मी है जो प्रत्येक दिन हमारे विद्यालय के सभी कक्षाओं एवं खेल मैदान आदि की साफ-सफाई करते हैं। हमारे विद्यालय के सभी कमरे काफी हवादार है। मेरे स्कूल में प्रत्येक विषय के अलग अलग शिक्षक एवं शिक्षिकाएं हैं। हमारे विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं प्रधानाध्यापक काफी सज्जन और दयालु प्रवृत्ति के हैं। हमारे स्कूल के शिक्षक हम सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भी प्रेरित करते हैं। जैसे- तैराकी, एनसीसी, स्कूल बैंड, नृत्य आदि। हमारे स्कूल में अनुशासन का उल्लंघन करने वाले विद्यार्थियों को उनके वर्ग शिक्षक द्वारा दंडित किया जाता है। जिससे हमारे विद्यालय के सभी छात्र-छात्रा काफी अनुशासित ढंग से रहते हैं। हमारे विद्यालय मैं कुछ महत्वपूर्ण दिनों जैसे- गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), गांधी जयंती, बाल दिवस आदि काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हमारे विद्यालय में प्रत्येक दिन कक्षा शुरू होने से पहले प्रार्थना होती है। फिर हम सभी छात्र-छात्रा अपने अपने कक्षा में जाकर अपनी पढ़ाई करते हैं। मुझे अपना विद्यालय जाना पसंद है।