Hindi, asked by mai2, 1 year ago

Meri Pathshala nibandh

Answers

Answered by madi
31
मेरा स्कूल पर निबंध 3 (200 शब्द)

एक मंदिर की तरह ही एक स्कूल बहुत ही वास्तविक जगह होती है जहाँ हम रोज अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिये पढ़ने और सीखने जाते है। अपने बेहतर जीवन और सही पढ़ाई के लिये हम रोज स्कूल में भगवान से प्रार्थना करते है। हम रोज अपने कक्षा अध्यापक को सुबह का नमस्कार करते है और वो अपने मुस्कुराते चेहरे के साथ हमें जवाब देती है। हमारे स्कूल में उसके पीछे की तरफ एक बहुत बड़ा उद्यान है। स्कूल एक ऐसी जगह है जहाँ व्यक्ति अपने शिक्षक के सहयोग से सबकुछ सीखता है। शिक्षक हमें हमारी पढ़ाई में कड़ी मेहनत करने के लिये मदद करते है और अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करते है। वो हमें स्वच्छता, स्वाथ्य विज्ञान, उचित स्वथ्य आहार व व्यवहार के बारे में बताते है।

हमारे शिक्षक हमेशा हमें खेल क्रियाओं, प्रश्न-उत्तर प्रतियोगिता, मौखिक-लिखित परीक्षा, वाद-विवाद, समूह चर्चा, स्कॉउटेड आदि दूसरी क्रियाओं में भाग लेने के लिये प्रेरित करते है। हमारे कक्षा अध्यापक हमें स्कूल के अनुशासन को बनाए रखना और स्कूल परिसर को साफ और स्वच्छ बनाए रखने को बताते। प्रार्थना के स्टेज पर हमारे प्रधानाचार्य हमें प्रतिदिन प्रेरणादायक संदेश देते है। पूरे जीवन भर हम सच्चा, ईमानदार, आज्ञाकारी और समझदार बनने के लिये सीखते है। हम सीखते कि कैसे अपनी कक्षा में पढ़ाई में एकाग्र होना है? हमारा स्कूल सालाना खेल प्रतियोगिता, प्रश्न-उत्तर प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता आयोजित करता है जिसमें भाग लेना हमारे लिये बेहद जरुरी होता है।
Plz mark as brainlist
Answered by halamadrid
7

◆◆मेरी पाठशाला◆◆

मेरी पाठशाला का नाम 'किडलैंड इंग्लिश स्कूल' है।मेरी पाठशाला बहुत सुंदर है।प्रत्येक कक्षा बड़ी और हवादार है। दीवारों पर महान लोगों के चित्र हैं।

पाठशाला के सामने एक बड़ा मैदान है। वहाँ खेल प्रतियोगिताएं होती हैं। मैदान के बगल में एक छोटा बगीचा है।पाठशाला के चारों ओर बड़े-बड़े पेड़ हैं।

मेरी पाठशाला में एक बड़ा पुस्तकालय है। एक बड़ा हॉल भी है। वहाँ पाठशाला के सारे सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं और सम्मेलन होते हैं।

मेरी पाठशाला के शिक्षक बहुत अच्छी तरह से पढ़ाते हैं। वे बहुत प्यारे हैं। वे हमें प्रोत्साहित करते हैं।हम खुशी से पाठशाला जाते हैं।

मुझे पाठशाला में जाना बहुत पसंद है। पाठशाला की कभी छुट्टी होती है,तो मैं घर पर ऊब जाती हूँ।

Similar questions