Meri pyari gudiya nibandh lekhan .
Answers
Answered by
42
मेरा पसंदीदा खिलौना प्लास्टिक की एक गुड़िया है यह मेरे मेरे मम्मी -डैडी ने मुझे मेरे जन्म दिन पर दिलाई थी। यह गुड़िया बहुत ही सुंदर गुड़िया है जिसके सुनहरी सोने रंगे लम्बे -लम्बे बाल हैं। इसकी आंखें नीली हैं और इसकी प्यारी से स्माइल है। मैंने इसका नाम रितु रखा है। इसके लम्बे -लम्बे बाल मुझे बहुत पसंद हैं। मेरे पिता जी ने गुड़िया के साथ खेलने के लिए विभिन्न प्रकार का सामान ख़रीदा है जैसे गुड़िया के कपड़े , छोटा सा घर। मेरे पास इसको पहनाने के लिए कई कई सुंदर ड्रेसेस (Dresses) भी हैं में रोज़ाना इसकी ड्रेस बदलती हूं। पढ़ाई के बाद बहुत सारा समय में इसके साथ व्यतीत करती हूं में उसे अपने साथ लेकर सोती हूं। मेरे पास इसके इलावा भी बहुत सारे सुंदर -सुंदर खिलौने हैं किन्तु यह नन्ही सी गुड़िया मेरी सबसे पसंदीदा ख़िलौना (Favorite Toy) है।
Attachments:

tanupal:
it is right
Answered by
14
Explanation:
Hope you like my answer, if please mark as brainliest answer
Attachments:

Similar questions