Meri varshik Pariksha par nibandh Pariksha par nibandh
Answers
Answer:
हमारे लिखने-पढ़ने की क्षमता परीक्षा के अंकों द्वारा ही पता चल पाती है। हम सभी की पाठशालाओं में परीक्षा के अलग-अलग नियम और तरीके होते हैं।
मेरी पाठशाला में हर सोमवार परीक्षा होती है। इसमें पूरे सप्ताह किए गए कक्षा और गृहकार्य में से प्रश्न पूछे जाते हैं।
मुझे परीक्षा से कभी डर नहीं लगा। मैं रोज घर जाकर अपनी माँ के साथ सभी विषयों की पढ़ाई करता हूँ। इससे मेरी स्मरणशक्ति भी अच्छी हो गई है।
मेरी माँ मुझे ध्यान से धीरे-धीरे लिखने को कहती हैं। इससे परीक्षा में लिखाई स्वच्छ हो जाती है और अध्यापिका को मेरा परीक्षा-पत्र अच्छा लगता है।
मेरे अंकों से मुझे और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है।
Answer:
हर किसी के जीवन में परीक्षा की तैयारी सही ढंग से करना काफी जरूरी है जब हम परीक्षा की तैयारी सही ढंग से करते हैं तो जीवन में काफी आगे बढ़ते हैं और हम हमारे लक्ष्य तक पहुंच पाते हैं वास्तव में परीक्षा की तैयारी नियमित रूप से सही तरह से करना बेहद जरूरी है। परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको एक टाइम टेबल बनाने की जरूरत है आप सुबह शाम का एक टाइम टेबल बनाएं और उस टाइम के हिसाब से अपनी परीक्षा की तैयारी करें दरअसल कभी-कभी होता है कि हम परीक्षा की तैयारी करना भूल जाते हैं।
यदि हम अपने उस टाइम टेबल को किसी दीवाल पर या किसी ऐसी जगह पर एक कागज में लिख कर चिपका देते हैं तो हमें अपनी परीक्षा की तैयारी करने का समय याद बना रहता है और हम नियमित रूप से रोजाना परीक्षा की तैयारी कर पाते हैं। सही ढंग से तैयारी करने के लिए आपको चाहिए कि आप नियमित रूप से विद्यालय या कोचिंग जाएं और अपने अध्यापकों के द्वारा बताए गए विषय की अच्छी से तैयारी करें, जो भी आपने स्कूल में पढ़ा है आप उसका घर पर भी रिवीजन करें तो वास्तव में आप अपने विषय में परफेक्ट हो सकते हैं।
आपको चाहिए कि आप सुबह जल्दी पढ़ाई करने का टाइम टेबल बनाएं क्योंकि कहते हैं कि सुबह जल्दी पढ़ाई करने से हमें वह हमेशा याद बना रहता है और हम परीक्षा में सफल हो पाते हैं। हमें रोजाना पढ़ाई करना चाहिए और एक्सरसाइज भी करना चाहिए यदि आप सिर्फ परीक्षा की तैयारी करते रहते हैं खेलकूद नहीं करते या कहीं घूमने के लिए नहीं जाते तो आप अस्वस्थ भी हो सकते हैं जो आप के लिए नुकसानदायक होगा। आपको चाहिए कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी के साथ में कुछ समय खेलकूद या घूमने के लिए भी दें जिससे आपका स्वास्थ्य ठीक रहे।
आप जो भी पढ़ाई करें उसको समझकर पढ़े, ऐसा नहीं कि आप सिर्फ उसे बार-बार पढ़ते जा रहे हैं और उसको रठते जा रहे हैं इससे आपका समय भी बर्बाद होगा और आपको भी विषय हमेशा के लिए याद नहीं रहेगा। आप समझ समझकर उसको पढ़ें तो वह आपको लंबे समय तक याद बना रहेगा। यदि आप वास्तव में अच्छी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको चाहिए कि आप रिवीजन भी अपने विषय का करें यानी आज आपने जो याद किया है उसको कुछ दिनों के अंतराल में दोहराये यानी रिवीजन अपने विषय का करते रहें जिससे वह विषय आपको लंबे समय तक याद बना रहेगा।
आपको चाहिए कि आप यदि परीक्षा में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो आप शुरू से ही तैयारी करना शुरू करें ऐसा नहीं कि आप सिर्फ परीक्षा के वक्त ही तैयारी करते हैं और साल भर बिल्कुल भी पढ़ाई नहीं करते हैं आपको चाहिए कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू से ही करें जिससे आप अपनी परीक्षा में बहुत ही अच्छे अंको से पास हो सकते हैं और जीवन में आगे बढ़ सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।