Hindi, asked by anish7834, 1 year ago

metal non metal explain hindi ​

Answers

Answered by Riteshkumar5074
7
Metal-हैं जो सरलता से इलेक्ट्रान त्याग कर धनायन बनाते हैं और धातुओं के परमाणुओं के साथ धात्विक बंध बनाते हैं। इलेक्ट्रानिक मॉडल के आधार पर, धातु इलेक्ट्रानों द्वारा आच्छादित धनायनों का एक लैटिस हैं। धातुओं की पारम्परिक परिभाषा उनके बाह्य गुणों के आधार पर दी जाती है। सामान्यतः धातु चमकीले, प्रत्यास्थ, आघातवर्धनीय और सुगढ होते हैं। धातु उष्मा और विद्युत के अच्छे चालक होते हैं जबकि अधातु सामान्यतः भंगुर, चमकहीन और विद्युत तथा ऊष्मा के कुचालक होते हैं।

non-metals- रासायनिक वर्गीकरण में प्रयुक्त होने वाला एक शब्द है। आवर्त सारणी का प्रत्येक तत्व अपने रासायनिक और भौतिक गुणों के आधार पर धातु अथवा अधातु श्रेणी में वर्गीकृत किया जा सकता है। (कुछ तत्व जिनमें दोनों के गुण पाये जाते हैं उन्हें उपधातु (metaloid) की श्रेणी में रखा जाता है।) आवर्त सारणी में ये १४वें (XIV) से लेकर १८वें (XVIII) समूह में दाहिने-ऊपरी कोने में स्थित हैं। इसके अलावा प्रथम समूह में सबसे उपर स्थित उदजन भी अधातु है।
Answered by adi800563
6
धातु क्या है - What is Metal?:
पृथ्वी पर पाए जाने वाले ऐसे पदार्थ जो विद्युत और ऊष्मा के सुचालक होते हैं तथा आघात्वर्ध्य व तन्य होते हैं, धातु (Metal) कहलाते हैं|उदाहरण के लिए लोहा (Fe), चांदी (Ag), तांबा (Cu), एल्युमीनियम (Al), सोडियम (Na) आदि धातु की श्रेणी में आते हैं| 
धातु (Metal) एक ठोस पदार्थ है जो बहुत कठोर चमकदार और अपारदर्शी होता है इनका गलनांक और क्वथनांक भी उच्च होता है धातु (Metal) में परमाणु क्रिस्टल संरचना में व्यवस्थित रहते हैं| 
जैसा की धातु (Metal) बहुत कठोर और मजबूत होती है इसलिए इनका उपयोग मशीनरी कार्य बॉयलर कृषि के उपकरण औद्योगिक उपकरणों हवाई जहाज ऑटोमोबाइल आदि क्षेत्रों में किया जाता है|

अधातु क्या है - What is Non-Metal?:
धातुओं के विपरीत गुण रखने वाले पदार्थ अधातु (Non-Metal) कहलाते हैं उदाहरण के लिए हाइड्रोजन (H), सल्फर (S), ऑक्सीजन (O),कार्बन (C) आदि अधातु की श्रेणी में आते हैं|ब्रोमीन (द्रव अवस्था) को छोड़कर यह सामान्यतया ठोस और गैस की अवस्था में पाए जाते हैं| यह चमक-रहित (आयोडीन को छोड़कर) और विद्युत के कुचालक होते हैं| 
अधातु (Non-Metal) में परमाणु की संरचना अक्रिस्टलीय या असंगत रूप से होती है इनमें उच्च आयनीकरण ऊर्जा और इलेक्ट्रॉन नकारात्मकता होती है|

अधातु (Non-Metal) का उपयोग उर्वरक,पटाखे बनाने, पानी को शुद्ध करने आदि कार्यों में किया जाता है|

धातु तथा अधातु में अंतर - Difference between Metal and Non-Metal in Hindi: 

तुलना का आधार

धातु (Metal)

अधातु (Non-Metal)

परिभाषा (Definition)

Metal-पृथ्वी पर पाए जाने वाले ऐसे पदार्थ जो विद्युत और ऊष्मा के सुचालक होते हैं, धातु कहलाते है 

Non Metal-धातुओं के विपरीत गुण रखने वाले पदार्थ अधातु कहलाते हैं

भौतक गुण (Physical Properties)

Metal-सामान्यतया धातु कठोर, चमकदार और अपारदर्शी होती है

Non Metal-सामान्यतया अधातु मुलायम, चमक रहित (आयोडीन को छोड़कर) और पारदर्शी होती है

वजन (Weight)

Matel-धातुओं का वजन अधिक होता है

Non Matel-अधतुओं का वजन कम होता है

घनत्व (Density)

Metal-धातुओं का घनत्व अधिक होता है

Non Metal-अधातुओं का घनत्व कम होता है

संरचना (Structure)

Metal-क्रिस्टलीय

Nin Metal-आकार रहित या असंगत

प्रकृति (Nature)

Metal-तन्य और घातवर्ध्य प्रकृति का होता है

Non Metal-भंगुर प्रकृति का होता है

कमरे के तापमान पर भौतिक अवस्था (Physical State at room temperature)

Metal-ठोस (Mercuryऔर galliumको छोड़कर)

Non Metal-ठोस या गैस (Bromine को छोड़कर)

कठोरीकरण
Metal-सोडियम को छोड़कर सभी धातुएं कठोर होती है

Non Metal-हीरे को छोड़कर सभी अधातुयें नरम और मुलायम होती है

लचीलापन (Malleability)

Metal-धातु लचीली होती है

Non Metal-अधातुयें लचीली नहीं होती है

चुम्बकीय

Metal-इसे चुम्बकीय बनाया जा सकता है

Non Metal-इसे चुम्बकीय नहीं बनाया जा सकता

खिंचावयुक्त

Metal-इसे खींच कर लम्बा और बढ़ाया जा सकता है

Non Metal-इसे नहीं खींचा जा सकता

चालकता (Conduction)

Metal-विद्धयुत और ऊष्मा की सुचालक होती है

Non Metal-कुचलक होती है

इलेक्ट्रान (Electrons)

Metal-बाह्य कक्ष में 1 से लेकर 3 इलेक्ट्रान तक हो सकते है

Non Metal-बाह्य कक्ष में 4 से लेकर 8 इलेक्ट्रान तक हो सकते है

ऑक्सीजन से क्रिया

Metal-धातु ऑक्सीजन के साथ क्रिया कर सामान्य ऑक्साइड बनाते है

Non Metal-अधातुयें ऑक्सीजन के साथ क्रिया कर अम्लीय ऑक्साइड बनाते है

गलनांक एवं क्वथनांक

Metal-उच्च

Non Metal-निम्न

अम्ल के साथ क्रिया

Metal-अम्ल के साथ क्रिया कर हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करते है

Non Metal-अम्ल के साथ क्रिया नहीं करते

हेमरिंग

Metal-धातुओं पर हेमरिंग करने पर ध्वनि उत्पन्न होती है

Non Metal-अधातुओं पर हेमरिंग करने पर ध्वनि उत्पन्न नहीं होती है

फोर्मिंग क्रिया

Metal-धातुओं पर फोर्मिंग क्रियाएं की जा सकती है

Non Metal-अधातुओं पर फोर्मिंग क्रियाएं नहीं  की जा सकती है परन्तु पाउडर मेटरलजी की क्रियाएं अधातुओं पर की जा सकती है

वेल्डिंग

Metal-धातुओं पर वेल्डन, मशीनन और ढलाई के कार्य किये जा सकते है

Non Metal-अधातुओं पर वेल्डन, मशीनन और ढलाई के कार्य नहीं किये जा सकते है



Similar questions