Metro train ka safar kaisa raha. Ek nibandh
Answers
Answer:
मेट्रो का सफर
कल मैंने पहली बार मेट्रो में सफर किया यह सफर बहुत शानदार और आरामदायक था
वहां पर बहुत से लिफ्ट थे
वहां के जमीन बहुत साफ-सुथरी थी
वहां पर साफ सफाई का बहुत ज्यादा ध्यान दिया गया था
वहां पर अजीब सी चीज भी देखी आदमी था जो हमारी सीट के आगे बैठा था अजीत बार-बार मेरे छोटे भाई को देखे जा रहा था मुझे बहुत अजीब लगा मैंने पापा से यह सारी बात बताई तो पापा की सिक्योरिटी गार्ड से बोला असल में वह आदमी चोर था जो बच्चों को चुरा के ले जाता है
सिक्योरिटी गार्ड ने मेरा धन्यवाद किया और बोला कि बेटा अगर आप इस बात पर ध्यान देकर हमें ना बताते
तो यह चोर आज बहुत से चोरी कर लेता और शायद आपके भाई को भी ले जाता
आपकी समझदारी के लिए आपको वीरता अवार्ड दिया जाता है इसके बाद मुझे भी तो अवार्ड दिया और मेरी पहली मेट्रो इस सफर बहुत ही रोमांचक और शानदार रहा
आशा करती हूं आपको मेरे आंसर से कुछ मदद मिली होगी