Hindi, asked by bsakshi4, 1 year ago

Mi shetkari boltoy nibandh marathi

Answers

Answered by AbsorbingMan
8

Answer:

मैं किसान हूँ। पूरे देश के लोगों का पेट भरने का साधन मैं उपलब्ध करवाता हूँ। कड़ी मेहनत करता हूँ और अन्न के रूप में धरती से सोना पैदा करता हूँ। सबके पेट का भार मेरे सिर पर है। गेहूँ, जौ, धान, बाजरा, कपास, सरसों, राई, फल तथा सब्ज़ियाँ इत्यादि हैं, जो मैं लोगों के लिए उगाता हूँ। मैं इतनी मेहनत करता हूँ मगर मुझे इसके बदले भूखमरी और गरीबी मिलती है। कुछ किसानों को छोड दिया जाए, तो अधिकतर अपनी मेहनत के स्थान पर ​कुछ पैसे पाते हैं। मौसम की मार से मेरी सारी मेहनत नष्ट हो जाती है। इन सबके बाद भी मैं हिम्मत नहीं हारता हूँ और मेहनत करता हूँ।

Similar questions