Hindi, asked by uday4499, 1 year ago

mil jul kar rahe Ne Se Kya Labh hai


vanshika576: मिल जुल कर रहने से हम हर मुसीबत का सामना कर सकते हैं । अगर हम मिलकर काम नही करते हैं तो कोई मुसीबत आने पर हम उसका सामना नही कर पाएंगे । जैसे एक लकड़ी को हम आसानी से तोड़ देते हैं पर अगर लकड़ी का एक बंडल हो तो हम नही तोड़ पाएंगे । इसलिए हमे मिल जुलकर रहना कि चाहिये।
arfaat47: right

Answers

Answered by piyushhbgpbzkys
7
Acha adami ha or bhut acha ha apna family के सामने tum bhut ache ho or कोही मुसीबत आए तो सब family मिल के सामन करे गे
Answered by franktheruler
0

मिलजुलकर रहने के निम्नलिखित लाभ है।

  • मिलजुलकर रहने से कोई भी असंभव कार्य संभव हो सकता है।
  • मिलजुलकर रहने से कार्य सुविधाजनक रूप से हो जाता है।
  • कहा जाता है कि एकता में शक्ति होती है। यदि घर के सदस्य मिलजुलकर , एक होकर रहेंगे तो कोई भी किसी का अनुचित लाभ नहीं उठा सकता ।
  • परिवार में कोई भी संकट या विपत्ति आए , सभी एकजुट होंगे तो किसी भी समस्या का हल निकल सकता है।
  • किसी व्यापार में भी दो तीन लोग साथ होते है तो उतार चढ़ाव को मिलजुलकर तय कर लेते है।
  • कोई सफर साथ मिलकर तय करते है तो रास्ता कब पूरा हो जाता है पता ही नहीं चलता।
  • घर में कोई उत्सव या त्योहार होता है तो सभी मिलकर काम करते है तो सभी काम सहजता से निपट जाते है।
  • पुराने जमाने में भी इसी उद्देश्य से संयुक्त परिवार हुआ करते थे कि दुख सुख में एक दूसरे का साथ दे सके। किसी को अकेलापन भी नहीं महसूस होता था।

#SPJ1

Similar questions