Milkar thali aur tali bajane aur andhere ko Roushan karnae ke bare me nibandh on hindi
Answers
Answer:
आज खबरों की दुनिया का जो माहौल है उसमें दुष्ट कोरोनावायरस ने बाकी सबको गौण बना दिया है. और यह सब जल्दी खत्म होता नहीं दिख रहा है. लेकिन आपको बताऊं कि मैं इससे कम-से-कम इस सप्ताह छुट्टी चाहता हूं. मुझे अपनी वो पुरानी राजनीति में जाने की छूट दीजिए. लेकिन वह राजनीति भी, इधर-उधर कुछ पुरानी टीका-टिप्पणी को छोड़, फिलहाल काफी हद तक स्थगित हालत में है.
इसलिए हम कोरोनावायरस की छाया के साथ राजनीति की दुनिया की ओर मुड़ रहे हैं. हम जरा देखें कि अपने सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी चुनौती के मद्देनजर नरेंद्र मोदी ने मैसेजिंग यानी संदेश देने के मोर्चे पर कैसा काम किया है. तो शुरुआत हम उनके भीतर बैठे मेसेंजर यानी संदेश देने वाले से ही करें. उन्हें जो वरदान मिला हुआ है वह मनमोहन सिंह से लेकर राजीव गांधी तक उनके आठ पूर्ववर्तियों को नहीं हासिल था, कि वे भारतीयों के एक काफी बड़े समूह से सीधे और पूरे भरोसे से संवाद कर सकते हैं, जो उनके शब्दों को देववाणी की तरह मानता है और उनके फरमान को पोप के आदेश का दर्जा देता है.
HOPE IT HELPS YOU! MARK AS BRAINLIEST AND FOLLOW ME!