Hindi, asked by shreyasyogi07, 13 hours ago

Mind map for lesson rakth aur hamerara sharir

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

” रक्त और हमारा शरीर ” पाठ ” यतीश अग्रवाल ” द्वारा रचित एक निबंध है। प्रस्तुत पाठ में लेखक ने रक्त , रक्त के घटक , रक्त की कमी से उत्पन्न होने वाली बीमारियों और उनकी रोकथाम के उपायों को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया है। प्रस्तुत पाठ संतुलित और पौष्टिक आहार का महत्त्व समझाता है। शारीरिक संरचना समझा कर हमें साफ – सफाई के लिए प्रेरित करता है। और अति महत्वपूर्ण रूप से हमें रक्त दान की प्रेरणा भी देता है। प्रस्तुत पाठ के माध्यम से लेखक ने रक्त की उपयोगिता पर , उसकी संरचना पर और रक्त किस तरह हमारे शरीर में कार्य करता है , इस पर प्रकाश डाला है। साथ ही साथ संतुलित व् पौष्टिक आहार खा कर एनीमिया जैसी बिमारी से बचा जा सकता है। पौष्टिक तत्वों से युक्त भोजन ही शरीर में रक्त निर्माण में सहायक होता है। यदि हम दूषित भोजन करेंगे और अशुद्ध जल का सेवन करेंगे तो हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता यानि रोगाणुओं से लड़ने की शक्ति भी कम हो जाएगी।

प्रस्तुत पाठ के द्वारा लेखक ख़ास तौर से पाठकों को एनीमिया के कारणों से परिचित कराने और उनसे बचने के उपायों पर प्रकाश डाल रहा है।

Answered by madhavdharmajan2
0

Answer:

रक्त और हमारा शरीर ” पाठ ” यतीश अग्रवाल ” द्वारा रचित एक निबंध है। प्रस्तुत पाठ में लेखक ने रक्त , रक्त के घटक , रक्त की कमी से उत्पन्न होने वाली बीमारियों और उनकी रोकथाम के उपायों को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया है। प्रस्तुत पाठ संतुलित और पौष्टिक आहार का महत्त्व समझाता है। शारीरिक संरचना समझा कर हमें साफ – सफाई के लिए प्रेरित करता है। और अति महत्वपूर्ण रूप से हमें रक्त दान की प्रेरणा भी देता है। प्रस्तुत पाठ के माध्यम से लेखक ने रक्त की उपयोगिता पर , उसकी संरचना पर और रक्त किस तरह हमारे शरीर में कार्य करता है , इस पर प्रकाश डाला है। साथ ही साथ संतुलित व् पौष्टिक आहार खा कर एनीमिया जैसी बिमारी से बचा जा सकता है। पौष्टिक तत्वों से युक्त भोजन ही शरीर में रक्त निर्माण में सहायक होता है। यदि हम दूषित भोजन करेंगे और अशुद्ध जल का सेवन करेंगे तो हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता यानि रोगाणुओं से लड़ने की शक्ति भी कम हो जाएगी।

प्रस्तुत पाठ के द्वारा लेखक ख़ास तौर से पाठकों को एनीमिया के कारणों से परिचित कराने और उनसे बचने के उपायों पर प्रकाश डाल रहा है

Similar questions