mind map of chapter harihar kaka hindi class 10
Answers
Answered by
4
हरिहर काका कहानी में हमें यह देखने को मिलता है, जीवन में रिश्ते नाते केवल पैसों पर ही टिके होते है। व्यक्ति को कभी भी अपनी सम्पत्ति अपने जीते जी अपनी संतान के नाम नहीं करनी चाहिये। व्यक्ति को ये समझना चाहिये कि जो सम्पत्ति वह अपनी संतान को देना चाहता है, वह सम्पत्ति उसके मरने के बाद स्वतः ही उसकी संतान की हो जायेगी। ऐसे जीते जी सम्पत्ति संतान या किसी रिश्तेदार के नाम लिखने से क्या फायदा। क्या वह संतान या रिश्तेदार सम्पत्ति पाते ही बदल जायें और जीते जी उस व्यक्ति को दुत्कार दें।
अगर सम्पत्ति संतान के नाम न करके अपने पास ही रखेंगे तो संतान कम से कम सम्पत्ति के लोभ में ही सही सम्मान तो करेगी।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/652248
Character sketch of Harihar kaka
Similar questions