mind map of harihar kaka
Answers
हरिहर काका :
हरिहर काका नामक कहानी ‘मिथिलेश्वर’ द्वारा लिखी गई है| हरिहर काका कहानी में जीवन में रिश्ते नाते केवल पैसों पर टिके होते है। हरिहर काका कहानी से समाज में मतलबी और धोखापन पहलुओं की और ध्यान आकर्षित करती है |
हरिहर काका स्वभाव से बहुत अच्छे थे | वह अपने परिवार से बहुत प्यार करते थे | वह अकेले थे , इसलिए वह अपने सारे परिवार के साथ रहते थे |
हरिहर काका के चार भाई थे| सभी भाइयों की शादी हो चुकी थी और उनके बच्चे भी सब बड़े-बड़े थे| हरिहर काका ने दो शादियाँ की थी पर उनकी कोई सन्तान नहीं थी और उनकी दोनों पत्नियाँ भी मर चुकी थी| हरिहर काका अपने भाइयों के साथ रहते थे| हरिहर काका के पास 15 बीघे जमीन थी|
कुछ समय कटक उनके भाइयों की पत्नियाँ उनकी अच्छी सेवा करती रही , लेकिन बाद में सभी परिवार उनके साथ बुरा व्यवहार करने लग गए | उनके परिवार वालो को जमीन का लालच आ गया , वह सब मिलकर उन्हें तक करने लगे और जबरदस्ती उनकी जमीन अपने नाम पर करवाना चाहते थे |