Hindi, asked by rameshgupta1975, 11 months ago

mint leaf information in hindi please i will mark as brilaniest

Answers

Answered by suhanisharma
4

Answer:

Hi hope you're having a great day . Here's the answer:

पुदीना का पत्ता बहुत ही खुशबूदार होता है। हरा उसका रंग है। यह पोधा पूरे वर्ष के दौरान उपलब्ध है। इसका उपयोग स्वादिष्ट खाना पकाने में किया जाता है।

Please vote brainliest !

Explanation:

Answered by radhikappatel56
1
Mint leaves means pudina and the benefits are
1. दांतों का दर्द
पुदीने की दो-चार पत्तियों को रोज चबाने से दांतों का दर्द, पायरिया और मसूढों से खून निकलने की परेशानी दूर हो जाती है।

2. मुंह की बदबू
मुंह से बदबू आ रही हो तो एक गिलास पानी में पुदीने की 4-5 पत्तियां उबाल कर पानी को ठंड़ा करने के लिए फ्रिज में रख दें। इससे कुल्ला करने से मुंह की बदबू दूर हो जाती है।

3. गैस की परेशानी
चेहरे पर पिंपल हो गए हो या पेट में गैस की परेशानी हो तो पुदीने की चाय पीने से फायदा मिलता है।

4. चेहरे की झाइयां
पुदीने की पत्तियों के लेप को पानी में डालकर भाप लेने से चेहरे की झाइयां दूर हो जाती हैं।

5. थकावट
थकावट महसूस होने पर पानी में पुदीने का तेल डालकर उसमें पैर डाल लें, इससे आपको जल्द आराम मिल जाएगा।

6. हिचकी
पुदीने के रस को शहद में मिलाकर चाटने से हिचकी दूर हो जाती है।

7. खांसी
यदि आप बदलते मौसम में खांसी से परेशान हैं तो पुदीने की चाय में 2 चुटकी नमक मिलाकर पीने से राहत मिलती है।

8. दर्द से मिलेगी राहत
पेट दर्द होने पर अदरक और पुदीने के लस में थोड़ा-सा सेंधा नमक मिलाकर दिन में कई बार चाटने से दर्द दूर हो जाता है। इतना ही नहीं गैस दूर करने और गठिया की समस्या में भी इसका उपयोग किया जा सकता है।
Similar questions