Hindi, asked by muskanmithi, 7 months ago

Mirabai vibhinn bhakton ke udaharan se kya Kahana chahti hai ​

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

पहले पद में मीरा ने हरि को याद दिलाया है कि कैसे उन्होंने अपने कई भक्तों की मदद की थी। मीरा ने द्रौपदी, प्रह्लाद और ऐरावत के उदाहरण देते हुए हरि से विनती की है कि वे मीरा के दुख को भी दूर करें।

मीराबाई कृष्ण के दर्शन करने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती हैं। वे चाहती हैं कि दिन रात श्याम उनके सामने ही रहें। इसलिए मीराबाई श्याम की नौकरी करना चाहती हैं ताकि उन्हें श्याम को बार-बार देखने का मौका मिले।

I HOPE IT HELPS, SO PLEASE TAP THE CROWN FOR ME

Similar questions