Hindi, asked by chaudhary4044, 10 months ago

mishrit Vakya Kise kehte hain​

Answers

Answered by fashionofpalika321
29

मिश्र वाक्य की परिभाषा

ऐसे वाक्य जिनमें सरल वाक्य के साथ-साथ कोई दूसरा उपवाक्य भी हो, वे वाक्य मिश्र वाक्य कहलाते हैं।

 मिश्र वाक्योँ की रचना एक से अधिक ऐसे साधारण वाक्योँ से होती है, जिनमेँ एक प्रधान वाक्य होता है एवं दूसरा वाक्य आश्रित होता है।

इस वाक्य में मुख्य उद्देश्य और मुख्य विधेय के अलावा एक या अधिक समापिका क्रियाएँ होती हैं।

मिश्र वाक्य में प्रधान वाक्य को आश्रित उपवाक्य से जोड़ने के लिए जो आपस में ‘कि’; ‘जो’; ‘क्योंकि’; ‘जितना’; ‘उतना’; ‘जैसा’; ‘वैसा’; ‘जब’; ‘तब’; ‘जहाँ’; ‘वहाँ’; ‘जिधर’; ‘उधर’; ‘अगर/यदि’; ‘तो’; ‘यद्यपि’; ‘तथापि’; आदि का प्रयोग किया जाता है।

Answered by dima00
7

Answer:

जब यह दो या दो से अधिक सरल वाक्य किसी भी व्याधि करण योजक से जुड़े हो और उनमें से एक प्रधान व एक आश्रित उपवाक्य हो वह मिश्रित वाक्य कहलाता है l

Similar questions