Hindi, asked by akshara8890, 5 months ago

mission mangal par ek minute ki speech in hindi
pls tell fast and it should be simple hindi and don't spam


Answers

Answered by ss9440410
2

Answer:

read this and choose any paragraph..... this will help you

Explanation:

मंगलयान, (औपचारिक नाम- मंगल कक्षित्र मिशन, अंग्रेज़ी: Mars Orbiter Mission; मार्स ऑर्बिटर मिशन), भारत का प्रथम मंगल अभियान है। यह भारत की प्रथम ग्रहों के बीच का मिशन है। वस्तुत: यह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की एक महत्वाकांक्षी अन्तरिक्ष परियोजना है। इस परियोजना के अन्तर्गत 5 नवम्बर 2013 को 2 बजकर 38 मिनट पर मंगल ग्रह की परिक्रमा करने हेतु छोड़ा गया एक उपग्रह आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसऍलवी) सी-25 के द्वारा सफलतापूर्वक छोड़ा गया।

मंगल कक्षित्र मिशन

Mars Orbiter Mission

भारतीय मंगलयान : कलाकार की अवधारणा

भारतीय मंगलयान : कलाकार की अवधारणा

संचालक (ऑपरेटर)

इसरो

कोस्पर आईडी

2013-060A

सैटकैट नं॰

39370

वेबसाइट

मार्स ऑर्बिटर मिशन

मिशन अवधि

योजना: 6 महीने [1]

गुजरे:2 साल, 9 महीने, 30 दिन (04/09/16 के अनुसार)

अंतरिक्ष यान के गुण

बस

आई-2के

निर्माता

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन उपग्रह केन्द्र

लॉन्च वजन

1,337.2 कि॰ग्राम (2,948 पौंड)[2]

BOL वजन

≈550 कि॰ग्राम (1,210 पौंड)

शुष्क वजन

482.5 कि॰ग्राम (1,064 पौंड)[2]

पेलोड वजन

13.4 कि॰ग्राम (30 पौंड)[3]

आकार-प्रकार

1.5 मी॰ (4.9 फीट) घन

ऊर्जा

840 वाट सौर सेल[4]

मिशन का आरंभ

प्रक्षेपण तिथि

5 नवंबर 2013, 09:08 यु.टी. सी[5]

रॉकेट

ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान-एक्सएल सी25 [6]

प्रक्षेपण स्थल

सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र

ठेकेदार

इसरो

कक्षीय मापदण्ड

निर्देश प्रणाली

मंगलकेंद्रिक

परिधि (पेरीएपसिस)

377 कि॰मी॰ (234 मील)

उपसौर (एपोएपसिस)

80,000 कि॰मी॰ (50,000 मील)

झुकाव

17.864 डिग्री[7]

मंगल कक्षीयान

कक्षीय निवेशन

24 सितम्बर 2014 02:00 यु.टी. सी[8]

कक्षा मापदंड

निकट दूरी बिंदु

421.7 कि॰मी॰ (262.0 मील)[9]

दूर दूरी बिंदु

76,993.6 कि॰मी॰ (47,841.6 मील)[9]

झुकाव

150.0° [9]

उपकरण

मीथेन सेंसर, थर्मल इंफ्रारेड स्पेक्ट्रोमीटर, मार्स कलर कैमरा, लमेन अल्फा फोटोमीटर, मंगल बहिर्मंडल उदासीन संरचना विश्लेषक

----

मंगल ग्रह के लिए भारतीय मिशनों

मंगलयान-2 →

इसके साथ ही भारत भी अब उन देशों में शामिल हो गया है जिन्होंने मंगल पर अपने यान भेजे हैं। वैसे अब तक मंगल को जानने के लिये शुरू किये गये दो तिहाई अभियान असफल भी रहे हैं परन्तु 24 सितंबर 2014 को मंगल पर पहुँचने के साथ ही भारत विश्व में अपने प्रथम प्रयास में ही सफल होने वाला पहला देश तथा सोवियत रूस, नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के बाद दुनिया का चौथा देश बन गया है। इसके अतिरिक्त ये मंगल पर भेजा गया सबसे सस्ता मिशन भी है। भारत एशिया का भी ऐसा करने वाला प्रथम पहला देश बन गया। क्योंकि इससे पहले चीन और जापान अपने मंगल अभियान में असफल रहे थे। [10][11]

वस्तुतः यह एक प्रौद्योगिकी प्रदर्शन परियोजना है जिसका लक्ष्य अन्तरग्रहीय अन्तरिक्ष मिशनों के लिये आवश्यक डिजाइन, नियोजन, प्रबन्धन तथा क्रियान्वयन का विकास करना है।[12] ऑर्बिटर अपने पांच उपकरणों के साथ मंगल की परिक्रमा करता रहेगा तथा वैज्ञानिक उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए आंकड़े व तस्वीरें पृथ्वी पर भेजेगा।[10] अंतरिक्ष यान पर वर्तमान में इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (इस्ट्रैक),बंगलौर के अंतरिक्षयान नियंत्रण केंद्र से भारतीय डीप स्पेस नेटवर्क एंटीना की सहायता से नजर रखी जा रही मंगलयान मिशन की लागत ₹ 450 करोड़ रुपए आई थी[13]

Similar questions