Hindi, asked by Chiranth06, 11 months ago

misuse of water in Hindi? ​

Answers

Answered by Utkarshkesharwani933
2

Answer:

प्रकृति का मानवता के लिए प्रदत्त जल संसाधन एक अनमोल उपहार है, जिसके बिना धरती पर जीवन संभव नहीं है, इसलिए इसका दुरुपयोग करना प्रकृति के प्रति अपराध है। उक्त विचार पलवल जिले के रतीपुर गांव में नवनिर्मित ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एसडी आर्य ने 40 जलदूतों के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

इस शिविर का आयोजन राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के जिला विकास प्रबंधक निर्मल कुमार की ओर से जल संरक्षक जागरूकता अभियान के तहत जलदूतों के प्रशिक्षण के लिए किया गया। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक निर्मल कुमार ने जलदूतों की भूमिका बताते हुए कहा कि 40 जलदूतों के माध्यम से पलवल तथा फरीदाबाद के सभी गांवों में आगामी 15 मई से 15 जून तक जलसंरक्षण जागरूकता का व्यापक कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें किसानों व युवाओं को जोड़ा जाएगा। इस अभियान में संबंधित विभागों, बैंकों, गैर सरकारी संगठनों, पंचायती राज संस्थाओं, कृषि विकास केंद्रों जैसे विभिन्न सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से जल संचयन और उसके कुशल प्रबंधन के लिए विभिन्न तकनीकों को अपनाने की प्रेरणा दी जाएगी। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पीएस फौगाट ने शिविर को संबोधित कर कहा कि नाबार्ड की ओर से जलदूतों के माध्यम से जल संरक्षण की मुहिम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व है कि हवा और पानी को लेकर पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनें। इसके लिए सरकार एवं संस्थाएं ही नहीं, बल्कि सभी को इस अभियान को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए। कृषि विज्ञान केंद्र मिंडकौला के प्रभारी डॉ. वीके शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति सुबह उठने से रात्रि सोने तक विभिन्न कार्यों में जल के दुरुपयोग को रोककर जल संचय में योगदान दें। इस अवसर पर उन्होंने बरसात के पानी के संचयन, कम पानी वाली फसलों की खेती करने, भूमि समतलीकरण, नालियों को पक्का बनवाने, टपका सिंचाई आदि से जल की प्रत्येक बूंद के सदुपयोग पर बल दिया। नाबार्ड के मास्टर ट्रेनर राजेंद्र सिंह और विनोद बेनिवाल ने जल संचय जागरूकता कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण के दौरान जलदूतों को जल संचयन तथा गांवों में उपलब्ध जल संसाधनों की मैपिंग करने व ग्रामीणों से संवाद स्थापित करने की विस्तृत तकनीकी जानकारी दी

Answered by umain06554
0

Answer:

water in hindi is (paanee.......)

hope it helps....

Similar questions