Hindi, asked by princesssyolo4747, 10 months ago

Mithi boli wah mantra hai jo pathar ko mom bana deti hai es kathan ki sathkarta to jivan Mai mithi boli ka kya mahatv sapasht kijiye

Answers

Answered by Govindthapak
7

Explanation:

मृदुभाषी अर्थात मीठा बोलने वाला ।

मीठा बोलने वाले का तात्पर्य होता है वह व्यक्ति जो अपनी वाणी में सरलता, अमृता, एवं प्रेम भाव को परिपूर्ण स्थान देता है।

जो व्यक्ति कटुभाषी होता है , वह अपने चारों तरफ अपनी दुश्मन पैदा कर लेता है। वही विपरीत मृदुभाषी अपने दुश्मनों को अपनी वाणी से मित्रता में बांध लेता है।

मृदुभाषण एक गुण है और गुणों की संदर्भ में कवि गिरिधर द्वारा एक कुंडली रचित है

गुन के गाहक सहस नर ,

बिन गुन लहे न कोय ।

जैसे काका कोकिला,

शब्द सुने सब कोय।

शब्द सुने सब कोय,

कोकिला सवै सुहावन।

दोनों को एक ही रंग,

काग सब भवै अपावन।

इससे भी स्पष्ट होता है कि जिस प्रकार कोयल मृदुभाषी होती है और सब को अपना बना देती है परंतु कौवा कटुभाषी होने के कारण सबको अप्रिय लगता है।

अतः हम कह सकते हैं कि मीठा बोलने वाला व्यक्ति पत्थर को भी मोम बना देता है।

और इस संसार में मृदुभाषी होना बहुत आवश्यक है।

Similar questions