Hindi, asked by yashnimgale, 11 months ago

Mithi wale ke paas Apne acche ya bure Bhagya ke baare mein jyada sochne ka samay kyu nahi tha​

Answers

Answered by sofreen
9

माटी वाली एक निम्न स्तरीय जीवन व्यतीत करने वाली गरीब महिला थी | उसे अपने गुजारे की चीजें जुटाने के लिए माटी बेचनी पड़ती थी | अतः गरीबी अौर काम करने के बीच उसे अपने भाग्य के बारे में सोचने का अवसर नहीं था |


maddy0507: heyyy
maddy0507: nyc answer
maddy0507: sofreen
Answered by shayani462
4

माटी वाली का गांव टेहरी नगर से इतना दूर था कि उसे वहां पहुंचने में कम से कम एक घंटा लगता था l इतना ही समय उसे घर वापस जाने के लिए भी लग जाता था l वह सारा दिन माटl खाना से खोद-खोद कर लाल मिट्टी अपने कंटर में भर्ती फिर उसे कनस्तर में भरकर घर-घर जाकर भेजती l उसके पास कोई जमीन नहीं थी ना ही कोई घर lवह बहुत ज्यादा व्यस्त रहती थी इसीलिए उसके पास अपने भाग्य को सोचने समझने का समय नहीं होता था l उसे अपने बूढ़े पति को भी घर जाकर खाना देना होता था lजो अक्सर बीमार रहता था l

hope it helps you dear ✌️✌️✌️

Similar questions