Hindi, asked by noorayaan580, 2 months ago

Mitr ko lalach ya lobh na krne kii shiksha dete hoi patr likhe ye

Answers

Answered by bhatiamona
2

मित्र को लालच या लोभ ना करने की शिक्षा देते हुए पत्र :

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

हेलो अनिल ,

     हेलो अनिल, मैं यहाँ छात्रावास में बिलकुल ठीक हूँ | आशा करता हूँ तुम भी ठीक होंगे |  

मुझे बहुत याद आती है , साथ बिताए हुए समय की पर हम अलग-अलग हो गए है | एक पत्र मैं तुम्हें लालच या लोभ ना करने की शिक्षा देना चाहता हूँ | तुम मेरे दोस्त , तुम्हें बताना मेरा कर्तव्य है | आज के समय में तरह-तरह की अफवाएं बहुत फ़ैल रही है | तुम्हें सचेत रहना है किसी के बहकावे में आकर तुम्हें कीसी भी प्रकार का लालच नहीं करना है |

 मेरे साथ एक बार दोखा हो चूका है | मैं तुम्हें अपने अनुभव से समझाना चाहता हूँ | कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का लालच दे तुम्हें कभी भी किसी की बात नहीं माननी है |आशा करता हूँ तुम मेरी बातों को ध्यान में रखोगे | जल्दी मिलेंगे | पत्र का इंतजार करूंगा |

तुम्हारा मित्र,

रोहित |  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/13096153

आपकी कक्षा में एक नए अध्यापक पढ़ाने आए हैं, जो कि बहुत अच्छा पढ़ाते हैं। उनके विषय में परिचयात्मक सूचना देते हुए अपने मित्र को लगभग 80 से 100 शब्दों में एक पत्र लिखिए।

Similar questions