Hindi, asked by dhruv721, 1 year ago

Mitra Ek Anmol Ratan anuched​

Answers

Answered by rajeshpunamkumari84
30

मित्र एक अनमोल रत्न

एक सच्चा दोस्त सब को नसीब नहीं होता। मित्र के बीच का रिश्ता ऐसा रिश्ता है जो किसी भी रिश्ते से बढ़कर होता है। मित्रता के रिश्ते में किसी भी प्रकार के जाति या धर्म नहीं होता। यह सभी रिश्तों से बढ़कर होता है। मित्र के बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है। कहते हैं कि सच्चा दोस्त वही होता है जो जिंदगी के हर मोड़ पर हमारा साथ दे। एक सच्चा मित्र हमारी खुशियों में नहीं बल्कि दू:ख में अपना स्नेह दिखलाता है। इसी कारण से मित्र एक अनमोल रत्न होता है।

Hope this will help you. So, be my friend by marking it as Brainliest Answer.


rajeshpunamkumari84: mark it as Brainliest Answer by clicking on the top of the answer.
rajeshpunamkumari84: Follow me
rajeshpunamkumari84: mark it as Brainliest
rajeshpunamkumari84: plzz
dhruv721: how
rajeshpunamkumari84: Tap on the botton above the answer to mark it as Brainliest Answer.
rajeshpunamkumari84: Tap on the top.
rajeshpunamkumari84: there is a button written Mark as Brainliest, tap on that.
Answered by Richbitch357
3

Answer: Mitr ek Anmol ratn

Explanation: मित्रता “अनमोल रत्न” के समान  होते  है। जीवन में सच्चा मित्र मिलना सौभाग्य से कम नहीं होता है। वह मनुष्य के सुख को बढ़ा देता है और उसके दुःख को बाँट लेता है। सच्चा मित्र मुश्किल घड़ी में अपने दोस्त का साथ देता है। सच्चा मित्र हो तो जिन्दगी के मुश्किल भरे पल भी सरल हो जाते है। भगवान् श्रीकृष्ण और सुदामा की दोस्ती की मिसाल सभी देते है। उनकी मित्रता का उदाहरण आज भी  दिया जाता है।  मित्रता में कोई भेदभाव नहीं होता है। कौन कितना अमीर है , कौन कितना गरीब इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। सच्चा मित्र रोशनी की भाँती अपने मित्र को  सही राह दिखाता है।सच्चा मित्र का साथ ऐसा होता है जैसे अँधेरे में रोशनी और मुश्किल हालतों में हौसला। मुश्किल हालातों में सच्चा मित्र हमेशा साथ देता है और अपने मित्र को संभालता है। जीवन के मुश्किलों को सरल एक सच्चा मित्र बना सकता है। वह अपने मित्र का हमेशा भला चाहता और उसकी परवाह करता  है।

Similar questions